Lifestyle

बालों के दुश्मन डैंड्रफ को कैसे कहें 'टाटा-बाय बाय', जानें टिप्स

Image credits: Freepik

डैंड्रफ दूर करने के घरेलू उपाय

सर्दियों के मौसम में डैंड्रफ की समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। हालांकि, आप कुछ घरेलू उपायों का सहारा लेकर भी इस समस्या को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Image credits: Freepik

एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर के एंटीमाइक्रोबियल गुण डैंड्रफ के लिए जिम्मेदार फंगस से लड़ने में मदद कर सकते हैं। पानी और एप्पल साइडर विनेगर को बराबर मात्रा में मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं।
 

Image credits: Freepik

15-20 मिनट बाद धो लें

यह स्कैल्प के पीएच को संतुलित करता है और डैंड्रफ को कम करता है।

Image credits: Getty

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल के एंटिफंगल गुण इसे डैंड्रफ दूर करने के लिए बेहतरीन चीज बनाते हैं। अपने शैंपू में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। इसे स्कैल्प पर लगाकर 5-10 मिनट तक छोड़ें।

Image credits: Freepik

नारियल का तेल

नारियल का तेल स्कैल्प को मॉइस्चराइज करता है और सूखापन कम करता है। हल्का गर्म नारियल तेल लें। इसे स्कैल्प पर मालिश करें। बाल धोने से पहले इसे कुछ घंटे या रातभर के लिए छोड़ दें।
 

Image credits: Freepik

एलोवेरा

एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। ताजे एलोवेरा जेल को सीधे स्कैल्प पर लगाएं। इसे 30 मिनट तक छोड़ें। फिर शैंपू से बाल धो लें।
 

Image credits: stockphoto

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा एक नैचुरल एक्सफोलिएंट है जो डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। बालों को गीला करें और स्कैल्प पर बेकिंग सोडा लगाएं। हल्के हाथों से रगड़ें और 2-3 मिनट बाद धो लें।

Image credits: stockphoto

ज्यादा यूज न करें बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा का अधिक यूज न करें, क्योंकि यह स्कैल्प को ड्राई कर सकता है।
 

Image credits: Getty

डैंड्रफ से बचाव के उपाय

अपने बालों को साफ और हाइड्रेटेड रखें। केमिकल प्रोडक्ट्स के अधिक इस्तेमाल से बचें। हेल्दी डाइट फॉलो करें, जिसमें विटामिन और मिनरल्स भरपूर हों।

Image credits: our own

पपीता खाने से पहले सावधान! इन लोगों के लिए बन सकता है ज़हर 

फेफड़े का कैंसर क्यों होता है? जानें बचाव के उपाय

क्या करी पत्ता करता है ब्लड शुगर कंट्रोल?

नींद में गला क्यों बोलने लगता है? सर्दियों में खर्राटे रोकने के उपाय