Lifestyle
सर्दियों के मौसम में डैंड्रफ की समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। हालांकि, आप कुछ घरेलू उपायों का सहारा लेकर भी इस समस्या को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
एप्पल साइडर विनेगर के एंटीमाइक्रोबियल गुण डैंड्रफ के लिए जिम्मेदार फंगस से लड़ने में मदद कर सकते हैं। पानी और एप्पल साइडर विनेगर को बराबर मात्रा में मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं।
यह स्कैल्प के पीएच को संतुलित करता है और डैंड्रफ को कम करता है।
टी ट्री ऑयल के एंटिफंगल गुण इसे डैंड्रफ दूर करने के लिए बेहतरीन चीज बनाते हैं। अपने शैंपू में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। इसे स्कैल्प पर लगाकर 5-10 मिनट तक छोड़ें।
नारियल का तेल स्कैल्प को मॉइस्चराइज करता है और सूखापन कम करता है। हल्का गर्म नारियल तेल लें। इसे स्कैल्प पर मालिश करें। बाल धोने से पहले इसे कुछ घंटे या रातभर के लिए छोड़ दें।
एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। ताजे एलोवेरा जेल को सीधे स्कैल्प पर लगाएं। इसे 30 मिनट तक छोड़ें। फिर शैंपू से बाल धो लें।
बेकिंग सोडा एक नैचुरल एक्सफोलिएंट है जो डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। बालों को गीला करें और स्कैल्प पर बेकिंग सोडा लगाएं। हल्के हाथों से रगड़ें और 2-3 मिनट बाद धो लें।
बेकिंग सोडा का अधिक यूज न करें, क्योंकि यह स्कैल्प को ड्राई कर सकता है।
अपने बालों को साफ और हाइड्रेटेड रखें। केमिकल प्रोडक्ट्स के अधिक इस्तेमाल से बचें। हेल्दी डाइट फॉलो करें, जिसमें विटामिन और मिनरल्स भरपूर हों।