Hindi

दुनिया के इस शहर में जम जाता है खून! दिसबंर में माइनस 50 डिग्री तापमान

Hindi

दिसबंर संग सर्दी के मौसम की शुरुआत

भारत में दिसबंर-जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ती है। 4-5 डिग्री में कपकपी छूटने लगती है लेकिन दुनिया में ऐसी कई जगह हैं जो बहुत ज्यादा ठंडी है। आज एक ऐसी जगह के बारे में जानें

Image credits: Wikipedia
Hindi

जानिए दुनिया के सबसे ठंडे शहर के बारे में

दुनिया का सबसे ठंडा शहर रूस (russia) के साइबेरिया में स्थित याकुत्सक (takutsk) है। यहा पर इतनी ठंड पड़ती है कि पेन की इंक तक जम जाती है। 

Image credits: our own
Hindi

दिसंबर की शुरुआत में पारा -50 डिग्री पहुंचा

याकुत्सक (ytakutsk) में दिसंबर की शुरुआत में पारा -50 डिग्री पहुंच गया है। आने वाले वक्त में ये और बढ़ेंगा। इतना ही नहीं आम तौर पर यहां का तामपान -40 डिग्री रहता है। 

Image credits: our own
Hindi

कपड़ों की परत में रहते हैं लोग

यहां पर लोग 1-3 परत नहीं बल्कि 15-20 परत मोटे कपड़े पहनते हैं। जो उन्हें ठंड से बचाता है। यहां पर शरीर में ठंड भी नहीं लगती क्योंकि तापमान के कारण शरीर सुन्न हो जाता है। 

Image credits: our own
Hindi

माइनस 65 डिग्री पहुंच जाता तापमान

याकुत्सक उत्तरी ध्रुव से 450 किलोमीटर दूर है। समुद्र तल से भी ये बहुत ऊंचाई पर स्थित है। यहां पर जनवरी महीना सबसे ठंडा होता है। जिसका पारा माइनस 65 पहुंच जाता है। 

Image credits: our own
Hindi

याकुत्सक में नहीं पड़ती फ्रिज की जरूरत

याकुत्सक इतना ज्यादा ठंडा है कि यहां पर फ्रिज की जरूरत नहीं पड़ती। ठंड के कारण मछलियां भी जम जाती हैं और उन्हें डीप फ्रीजर में नहीं रखना पड़ता।

Image credits: our own
Hindi

याकुत्सक में नहीं है पर्यटन

याकुत्सक में पर्यटन ना के बराबर है। लोग इतनी भीषण ठंड में घूमना पसंद नहीं करते लेकिन रूस के लोगों की ये पसंदीदा जगह है। यहां पक कोयला,हीरा और सोने का खनन होता है। 

Image credits: our own
Hindi

याकुत्सक में नहीं है ब्रिज-सड़के

याकुत्सक में सड़क और ब्रिज नहीं है। 12 महीनें सर्दी पड़ने के कारण यहां बर्फ जमी रहती है। गर्मियों में लोग नदियों में नाव तो ठंड में स्केटिंगबोट का प्रयोग करते हैं। 

Image credits: our own

75 लाख की साड़ी,50 लाख की रिंग,इस एक्ट्रेस ने रचाई थी रॉयल वेडिंग

इतने महंगे स्कूल में पढ़ती हैं जीवा धोनी,फीस जान चकरा जाएगा सिर

महफ़िल में मारेंगी लशकारे- जब पहनेंगी हिमांशी खुराना के एथनिक ड्रेस

बेहद हसीन है ये IAS अधिकारी, मॉडल बनने की चाहत पर बन गई ऑफिसर