Hindi

महफ़िल में मारेंगी लशकारे- जब पहनेंगी हिमांशी खुराना के एथनिक ड्रेस

Hindi

प्रिंटेड अनारकली

हिमांशी ने कॉटन की प्रिंटेड अनारकली ड्रेस पहनी है जो की बहुत ही कंफर्टेबल है। इस तरह की अनारकली आसानी से बाजार में 2 से 3 हज़ार के अंदर मिल जाएगी।

 

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट अनारकली

हिमांशी ने व्हाइट कलर का अनारकली ड्रेस पहना है। हाथों में मैचिंग हैंडबैग लिया है। इस लुक को रीक्रिएट करके आप हुस्न परी लगेंगी।

Image credits: our own
Hindi

लाइट पर्पल कुर्ता सेट

हिमांशी ने लाइट पर्पल कुर्ता सेट के साथ नाक में नाथ पहना हुआ है और कानों में बड़ा झुमका पहना है। इस लुक को रीक्रिएट करके आप एकदम पंजाबी कुड़ी लगेंगी।

 

Image credits: our own
Hindi

रेड कुर्ता सेट

रेड कलर के कुर्ता सेट के साथ हिमांशी ने कानों में बड़ा झुमका पहना है। खुले बालों के साथ अगर आप इस लुक को ट्राई करते हैं तो एकदम लाल परी लगेगी।

 

Image credits: our own
Hindi

एंब्रायडर्ड अनारकली

हिमांशी ने फुल एंब्रायडर्ड अनारकली पहनी है कानों में ग्रीन कलर का झुमका कैरी किया है और इस लुक में वह बहुत ही डीसेंट लग रही है।

Image credits: our own
Hindi

पर्पल ड्रेस

हिमांशी ने पर्पल कलर का कुर्ता सेट करना है जिसमें उन्होंने ड्रॉप डाउन हियरिंग पहनी है आप लाइट मेकअप के साथ इस ड्रेस को कैरी करें शानदार लगेंगी।

 

Image credits: our own
Hindi

ऑरेंज कुर्ता सेट

हिमांशी ने ऑरेंज कलर का कुर्ता सेट पहना है। जिस पर गोल्डन वर्क है। ये आउटफिट वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट है।

Image credits: our own

बेहद हसीन है ये IAS अधिकारी, मॉडल बनने की चाहत पर बन गई ऑफिसर

सीमा पार प्यार चढ़ा परवान,भारत की बहू बनेगी पाकिस्तान की जावरिया

ईशा या आकाश ? मुकेश अंबानी के दोनों बच्चों में कौन ज्यादा अमीर जानें

इस म्यूजिक कंपोजर संग इश्क फरमा रही स्मृति मंधाना