Lifestyle

रक्षाबंधन पर पहनें दीपिका पादुकोण जैसे 10 झुमके, लगेंगी चांद सी सुंदर

Image credits: PTI

पर्ल डिजाइन

मोती के डिजाइन शुरू से ही अट्रेक्टिव लगते हैं और कभी भी फैशन से बाहर नहीं जाते। आप चिकनकारी साड़ी, लहंगे या कुर्ते के साथ ऐसे पर्ल इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: PTI

कुन्दन ड्रॉप इयररिंग्स

इस तरह के इयररिंग्स लहंगा और साड़ी जैसे आउटफिट के साथ खूबसूरत लगते हैं। ऐसे ड्रॉप इयररिंग्स के साथ गले में कुछ भी पहनने से बचें। आप चाहें तो सिर्फ मंगलसूत्र ही कैरी कर सकती हैं।

Image credits: PTI

कुन्दन इयररिंग्स

कुंदन वर्क वाले डिजाइन महिलाओं को काफी पसंद आते हैं। आप साड़ी के साथ ऐसे इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। अगर आप इस हैवी इयररिंग्स को चुनें तो बालों के लिए बन हेयरस्टाइल ट्राई करें।

Image credits: PTI

पेस्टल डिजाइन इयररिंग्स

इन दिनों पेस्टल काफी ट्रेंड में है। इस तरह का डिजाइन आपको लगभग 500 से 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के झुमके खासतौर पर इंडियन आउटफिट पर आप कैरी कर सकती हैं।

Image credits: PTI

फैदर लुक इयररिंग्स

अगर आप इस रक्षाबंधन पर वेस्टर्न आउटफिट पहनने वाली हैं तो आपके लिए दीपिका पादुकोण के ये फैदर लुक इयररिंग्स बेस्ट रहेंगे। इसके आप फैदर कलर अपनी ड्रेस के मुताबिक चुनें।

Image credits: PTI

बाली डिजाइन

दीपिका पादुकोण द्वारा पहना गया ये बाली डिजाइन सदाबहार रहा है। इस तरह आपको कुंदन से लेकर स्टोन तक अलग-अलग तरह के इयररिंग्स आभूषण आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: PTI

भारी मेटल इयररिंग्स

जब स्टाइल की बात आती है तो ज्यादातर महिलाएं भारी झुमके पहनना ही पसंद करती हैं। ऐसे में आप दीपिका की तरह इयररिंग्स पहनकर बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं। साथ ही ये काफी हल्के होते हैं।

Image credits: PTI

झुमकी डिजाइन इयररिंग्स

झुमकी को हर तरह के पारंपरिक पहनावे के साथ आसानी से मैच किया जा सकता है। इंडियन ज्वेलरी से लेकर ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी तक आपको इसमें कई तरह के डिजाइन और वैरायटी आसानी से मिल जाएंगी।

 

Image credits: PTI

मैटलिक डायमंड इयररिंग्स

आप इस रक्षाबंधन पर दीपिका की तरह ऐसे लॉन्ग आर्टिफीशियल मैटलिक डायमंड इयररिंग्स भी सिलेक्ट कर सकती हैं। ये देखने में काफी एलिगेंट और एक्सपेंसिव लुक देते हैं। 

Image credits: PTI
Find Next One