फेस्टिव सीजन में दिखना है ग्लैमरस, पहनें Pooja Hegde के लेटेस्ट लुक
lifestyle Sep 13 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
शिमर साड़ी विद ब्लैकलैस ब्लाउज
एक्ट्रेस पूजा हेगड़े शिमर साड़ी और ब्लैकलैस ब्लाउज में सुंदर लग रही हैं। फेस्टिव सीजन में आप इसे स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने नेकपीस, बन के साथ लुक को कंप्लीट किया है।
Image credits: insta
Hindi
बनारसी साड़ी
एक्ट्रसे एथनिक लवर हैं। बनारसी साड़ी में पूजा कहर ढा रहा हैं। उन्होंने हैवी नेकी पीस और बैंगल्स के साथ लुक कंप्लीट किया है। आप भी नवरात्रि पर इसे पहन सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
रॉ मेैंगो सिल्क साड़ी
सिल्क साड़ी ट्रेंड में हैं लेकिन एक्ट्रेस रो मैंगो सिल्क साड़ी को क्रंट्रास्ट ब्लू ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप भी पूजा के सिंपल लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
रेड साड़ी
फेस्टिव सीजन में वाइब्रेंट कलर बेस्ट रहते हैं। ऐसे में आप पूजा की रेड साड़ी ट्राय करें। एक्ट्र्रेस ने डीप नेक ब्लाउज के इसे स्टाइल किया है। आप ब्लाउज को रिक्रिएट कर पहनें।
Image credits: insta
Hindi
सूट लुक
साउथ एक्ट्रेस न लाइट पर्पल कलर का फुल स्लीव्स सूट कैरी किया है। उन्होंने लाइटवेट एयररिंग्स और ओपन हेयर संग लुक कंप्लीट किया। आप भी नवरात्रि पर ये सूट स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
लहंगा-चोली लुक
ग्रीन लहंगा-चोली में पूजा खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने ओपन हेयर और हैवी इयररिंग्स कैरी कर रखे हैं। आप दीवाली पर इसे रिक्रिएट कर सकती है।
Image credits: insta
Hindi
शरारe सेट
अगर शरारा पहनने की सोच रही हैं तो पूजा हेगड़े के शरारा सेट से इंसिप्रेशन लें। एक्ट्रेस ने प्योर गोल्डन शरारा सेट कैरी किया है। जिसमें हैवी एंब्रॉयडरी का वर्क है।
Image credits: insta
Hindi
चिकनकरी लहंगा
फेस्टिव सीजन में चिकनकरी कुर्ती नहीं बल्कि लहंगा ट्राय करें। पूजा हेगड़े ने चिकनी करी लहंगा पहना है। ओमेट इयररिंग्स खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।