करवाचौथ पर किंजल के ब्लाउज डिजाइन पहन पिया के दिल पर करें कब्जा
Hindi

करवाचौथ पर किंजल के ब्लाउज डिजाइन पहन पिया के दिल पर करें कब्जा

,

Hindi

वन स्ट्रिप ब्लाउज

करवाचौथ पर किंजल के वन स्ट्रिप शिमरी ब्लाउज को कॉपी कर सकती हैं। स्वीटहार्ट प्लीजिंग नेक लाइन के साथ ये आपको स्टनिंग लुक देगा। आप ब्लैक या व्हाइट साड़ी के साथ इसे पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज

अनुपमा फेम निधि शाह ने यलो लहंगे के साथ कढ़ाई दार स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। आप इस ब्लाउज डिजाइन से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

शियर ब्लाउज डिजाइन

किंजल ने प्रिंटेड साड़ी को गला बंद शियर ब्लाउज के साथ कैरी किया है। पफ स्लीव्स और बेल्ट साड़ी में चार चांद लगा रही है। आप भी इस ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

किंजल की खूबसूरती में ब्रालेट डीप नेक ब्लाउज डिजाइन चार चांद लगा रहा है। करवाचौथ पर डीप नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

पिंक ब्लाउज

पिंक ब्लाउज और मल्टीकलर साड़ी में किंजल बिजली गिरा है। आप भी करवाचौथ पर मल्टीकलर साड़ी और ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ब्रोकेड ब्लाउज

ब्रोकेड बनारसी ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। आप सिंपल साड़ी या लहंगे के साथ करवाचौथ पर इस ब्लाउज डिजाइन को ट्राय कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

पिंक कलर के कढ़ाईदार डीप नेक ब्लाउज में कहर ढा रही हैं। आप करवाचौथ पर ब्लाउज को लहंगे और साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

एक्ट्रेस नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन में अप्सरा लग रही हैं। ये दिखने में काफी यूनिक हैं। करवाचौथ पर आप इस ब्लाउज डिजाइन को कैरी करें। 

Image credits: insta

Ganesh Chaturthi 2023 पर करें ऐसी डेकोरेशन, ताकते रह जाएंगे लोग

48 की उम्र में Shilpa का Mermaid Look देख फैंस बोले., पतली कमरिया तोरी

मटन-चिकन को मात देते हैं ये वेजिटेरियन फूड, जरुर करें सेवन

गणेश चतुर्थी पर पहनें पाखी की स्टाइलिश ड्रेस, लगेंगी अप्सरा