पीछे डोरी,आगे नेक लाइन- क़यामत ढाएंगे दिव्या खोसला के  8 ब्लाउज़ डिज़ाइन
Hindi

पीछे डोरी,आगे नेक लाइन- क़यामत ढाएंगे दिव्या खोसला के 8 ब्लाउज़ डिज़ाइन

डोरी ब्लाउज
Hindi

डोरी ब्लाउज

बंगाली साड़ी पर पफ स्लीव्स के साथ डोरी ब्लाउज डिजाइन बहुत सुंदर लगता है। दिव्या ने यहां बालों का जूड़ा बनाया है जिससे उनके ब्लाउज की डिजाइन क्लियर दिख रही है।

Image credits: Instagram
स्ट्रैप ब्लाउज
Hindi

स्ट्रैप ब्लाउज

दिव्या ने फ्लोरल एंब्रॉयडरी स्ट्रैप ब्लाउज पहना है जिस पर गोल्डन वर्क है। मिनिमल मेकअप और बालों की पोनीटेल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
हेवी एंब्रायडर्ड पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
Hindi

हेवी एंब्रायडर्ड पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

हेवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज की डिजाइन पफ स्लीव्स है। दिव्या ने रोजी मेकअप और खुले बाल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

डोरी ब्लाउज डिजाइन

सिंपल डोरी ब्लाउज डिजाइन चाहती हैं तो दिव्या की तरह थ्री स्टेप डोरी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं जिसमें नीचे की तरह लटकन लगे हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

फ्लोरल ब्लाउज पर नूडल स्ट्रैप हैं। ब्लाउज में नीचे की तरफ टैसल लगे हुए हैं। इस तरह के टैसल बाजार में आसानी से मिल जाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रॉड नेक एंब्रॉयडरी ब्लाउज

लहंगे के लिए दिव्या का ब्रॉड नेक हेवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज डिजाइन कॉपी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज बाजार में हजार रुपए में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: Instagram

लड़कों का चुरा लेंगी दिल, पहनकर निकलें करिश्मा कपूर सी 8 साड़ी

बाली उमर में लगेंगी बवाल, जब पहनकर निकलेंगी राशा थडानी से 7 लहंगे

ननद जेठानी सब जल जाएंगी, ससुराल में पहनें साईं ताम्हनकर सी 8 साड़ी

BF के दिल पर चलेगी छुरियां,पहन कर देखें कंगना रनौत से 7 ब्लाउज डिज़ाइन