अगर आप सिंपल बैकलेस ब्लाउज डिजाइन बनवाना चाहती हैं, तो कंगना रनौत के स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। बनारसी साड़ी पर इस तरह का ब्लाउज डिजाइन सुंदर लगता है।
पफ स्लीव्स इन दिनों ट्रेंड में है। कॉटन साड़ी पर पफ स्लीव्स डिजाइन एलिगेंट लुक क्रिएट करती है। मोटी बाजू वाली लड़कियों के लिए यह डिजाइन परफेक्ट होती है।
कंगना ने यहां ट्यूब ब्लाउज पहना है। पेप्लम डिजाइन उनके ब्लाउज को ग्लैमरस लुक दे रही है। अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं तो यह डिजाइन कॉपी कर सकती हैं।
कंगना ने सिंपल ब्लाउज डिजाइन पहना है जिस पर मिरर वर्क है। इस तरह का ब्लाउज रेडीमेड भी मिल जाता है और साड़ी और लहंगा दोनों पर सुंदर लगता है।
बैकलेस ब्लाउज के लिए अगर डिजाइन तलाश रही है तो कंगना के स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। चिकन की साड़ी पर इस तरह का ब्लाउज बहुत सुंदर लगता है।
स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन लहंगे पर बहुत सुंदर लगता है। इसमें गले का हिस्सा काफी ब्रॉड होता है। कोई भी टेलर इस डिजाइन को आसानी से सी देता है।