BF के दिल पर चलेगी छुरियां,पहन कर देखें कंगना रनौत से 7 ब्लाउज डिज़ाइन
Hindi

BF के दिल पर चलेगी छुरियां,पहन कर देखें कंगना रनौत से 7 ब्लाउज डिज़ाइन

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन
Hindi

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

अगर आप सिंपल बैकलेस ब्लाउज डिजाइन बनवाना चाहती  हैं, तो कंगना रनौत के स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। बनारसी साड़ी पर इस तरह का ब्लाउज डिजाइन सुंदर लगता है।

 

Image credits: Instagram
पफ प्लीज ब्लाउज डिजाइन
Hindi

पफ प्लीज ब्लाउज डिजाइन

पफ स्लीव्स इन दिनों ट्रेंड में है। कॉटन साड़ी पर पफ स्लीव्स डिजाइन एलिगेंट लुक क्रिएट करती है। मोटी बाजू वाली लड़कियों के लिए यह डिजाइन परफेक्ट होती है।

Image credits: Instagram
ट्यूब  ब्लाउज
Hindi

ट्यूब  ब्लाउज

कंगना ने यहां ट्यूब ब्लाउज पहना है। पेप्लम डिजाइन उनके ब्लाउज को ग्लैमरस लुक दे रही है। अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं तो यह डिजाइन कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

कंगना ने सिंपल ब्लाउज डिजाइन पहना है जिस पर मिरर वर्क है। इस तरह का ब्लाउज रेडीमेड भी मिल जाता है और साड़ी और लहंगा दोनों पर सुंदर लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

बैकलेस ब्लाउज के लिए अगर डिजाइन तलाश रही है तो कंगना के स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। चिकन की साड़ी पर इस तरह का ब्लाउज बहुत सुंदर लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन लहंगे पर बहुत सुंदर लगता है। इसमें गले का हिस्सा काफी ब्रॉड होता है। कोई भी टेलर इस डिजाइन को आसानी से सी देता है।

Image credits: Instagram

दो बच्चों की मां लगेगी कुंवारी,अनुष्का शर्मा का ब्यूटी सीक्रेट है जादू

ढलती जवानी में दिखेंगी टीन एजर, अमीषा पटेल का फिटनेस प्लान है कमाल 

कुड़ी पंजाबन दिल चुरा के ले जाएगी, जब पहनेगी नीतू बाजवा से 8 सूट 

दीदी का देवर मारेगा लाइन, पहन कर देखें रकुलप्रीत से 8 ब्लाउज डिज़ाइन