रखना है खुद को फिट तो आज से फॉलो करें मानुषी छिल्लर का डाइट प्लान
Hindi

रखना है खुद को फिट तो आज से फॉलो करें मानुषी छिल्लर का डाइट प्लान

नए लुक में कमाल लग रही हैं मानुषी छिल्लर
Hindi

नए लुक में कमाल लग रही हैं मानुषी छिल्लर

पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इन दिनों चर्चा में हैं। 'बड़े मियां छोटे मियां' मूवी सॉन्ग में उनके लुक की तारीफ हो रही है। आइए जानते हैं कि मानुषी फिटनेस के लिए क्या डाइट लेती हैं। 
 

Image credits: instagram
मानुषी  हैवी ब्रेकफास्ट से करती हैं दिन शुरू
Hindi

मानुषी हैवी ब्रेकफास्ट से करती हैं दिन शुरू

मानुषी छिल्लर कि दिन की शुरुआत ब्रेकफास्ट से करती हैं। ब्रेकफास्ट में आधा कप ओट्स, आधा कप सोया ग्रेन्यूल्स, एक केला, नट्स, बेरीज और कोकोनट शेव खाती हैं। 
 

Image credits: instagram
लंच में पसंद है घर का सिंपल खाना
Hindi

लंच में पसंद है घर का सिंपल खाना

खूबसूरत मानुषी को लंच में एक बाउल दाल के साथ चावल, अनाज की रोटी, पसंदीदा सब्जी खाना पसंद है। खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए थोड़ा-सा घी भी एड करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डिनर में पनीर है जरूरी

मानुषी डिनर में सब्जियों के साथ पनीर या टोफू जरूर खाती हैं। उन्हें डिनर में होममेड Hummus  भी पसंद है।  

Image credits: instagram
Hindi

मानुषी छिल्लर खाती हैं हेल्दी स्वीट्स

खाने के बाद हर किसी को मीठा खाने का मन करता ही है। मानुषी स्वीट क्रेविंग के लिए शुगर फ्री और ग्लूटेन फ्री ब्राउनी खाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्राउनी में केला है पसंद

ब्राउनी में मानुषी छिल्लर को पके केले के साथ कोको पाउडर, बादाम और चोको चिप्स बेहद पसंद है। 

Image credits: instagram
Hindi

मानुषी छिल्लर को पसंद है फिट रहना

मानुषी छिल्लर खुद को फिट रखने के लिए हेल्दी डाइट के साथ ही रोजाना एक्सरसाइज भी करती हैं। 

Image credits: instagram

गर्मियों में लगेंगी Hot, कॉपी करें Taapsee के स्लीवलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन

Eid पर अम्मी उतारेंगी नजर,पहनें Janhvi Kapoor के 10 Lehenga-Saree

होली में सिर्फ गालों में नहीं फ्लोरल लुक से साड़ी पर भी बरसाएं रंग

गर्मी में भी फैशन क्वीन लगेंगी आप, वियर करें 10 Cotton Blouse Design