Hindi

गर्मी में भी फैशन क्वीन लगेंगी आप, वियर करें 10 Cotton Blouse Design

Hindi

स्लीवलेस कॉटन ब्लाउज डिजाइन

प्लेन साड़ी के साथ आप प्रिंटेड स्लीवलेस कॉटन ब्लाउज पहन सकती हैं। ये कंफर्टेबल होने के साथ गजब का लुक देते हैं। आप वी नेक डिजाइन में 500 रुपए में ये ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

ट्रेंडी कॉटन ब्लाउज डिजाइन

आजकल ट्रेंडी कॉटन ब्लाउज डिजाइन खूब पसंद किया जा रहे हैं। आप भी हॉल्टर नेक डिजाइन में ये ब्लाउज सिंपल वियर कर सकती हैं। ये साड़ी को सेसी बनाने में कोई कमी नहींं रखते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

शर्ट डिजाइन कॉटन ब्लाउज डिजाइन

यूनिक ब्लाउज पसंद हैं तो शर्ट टाइप कॉटन ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। प्रिंटेड कपड़े में इसे सिलवा सकती हैं। ये रिवीलिंग भी नहीं होते और स्टाइलिश लुक देते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

पफ स्लीव सिंपल कॉटन ब्लाउज डिजाइन

पफ स्लीव कॉटन ब्लाउज डिजाइन फ्लोरल प्रिंट में चुन सकती हैं। ये सिफॉन या सूती साड़ी के साथ पहनें। गर्मी में जूलरी थोड़ी इरिटेट करती है इसलिए नो जूलरी लुक मेकअप संग कंप्लीट करें।

Image credits: our own
Hindi

बैक साइड कॉटन ब्लाउज डिजाइन

कॉटन ब्लाउज डिजाइन के फ्रंट पर ऐसी प्लेटे डलावकर सब पहनते हैं। आप इसे बैक डिजाइन में बनवा सकती हैं। जो ग्लैम लुक के साथ फ्यूजन क्रिएट करते हैं। आप इयररिंग्स संग लुक पूरा करें।

Image credits: our own
Hindi

राउंड नेक कॉटन ब्लाउज डिजाइन

राउंड नेक कॉटन ब्लाउज डिजाइन आप फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक पर सिलवा कर शानदार लुक पा सकती हैं। थोड़ा से डिजाइनर लुक के लिए वुडन बटन भी लगवा सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

कॉलर स्टाइल कॉटन ब्लाउज डिजाइन

कॉलर स्टाइल कॉटन ब्लाउज डिजाइन हर उम्र की महिला पर अच्छा लगेगा। अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो ऑफिस में ये ब्लाउज कॉटन और सुति साड़ी के साथ वियर कर गजब लग सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

टॉप स्टाइल कॉटन ब्लाउज डिजाइन

टॉप स्टाइल कॉटन ब्लाउज डिजाइन न्यू पैर्टन है। अगर कुछ नया पहनना चाहती हैं तो इस ब्लाउज को चुन सकती हैं। ये सिंपल होने के साथ स्टाइलिश लगता है और जूलरी की जरुरत भी नहीं पड़ती है। 

Image credits: our own

जीरो फिगर वाली गर्ल्स पर खूब जमेगी, सरगुन मेहता की साड़ियां

फूफी जान कहेंगी माशाअल्लाह, ईद में पहने कीर्ति सुरेश के कुर्ता सेट

कॉकटेल पार्टी में लग जाएगी आग,ट्राई करें खुशी कपूर के ये आउटफिट

इन 5 कारणों से किडनी हो सकती है खराब, जल्द दें इन पर ध्यान