Lifestyle
प्लेन साड़ी के साथ आप प्रिंटेड स्लीवलेस कॉटन ब्लाउज पहन सकती हैं। ये कंफर्टेबल होने के साथ गजब का लुक देते हैं। आप वी नेक डिजाइन में 500 रुपए में ये ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती हैं।
आजकल ट्रेंडी कॉटन ब्लाउज डिजाइन खूब पसंद किया जा रहे हैं। आप भी हॉल्टर नेक डिजाइन में ये ब्लाउज सिंपल वियर कर सकती हैं। ये साड़ी को सेसी बनाने में कोई कमी नहींं रखते हैं।
यूनिक ब्लाउज पसंद हैं तो शर्ट टाइप कॉटन ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। प्रिंटेड कपड़े में इसे सिलवा सकती हैं। ये रिवीलिंग भी नहीं होते और स्टाइलिश लुक देते हैं।
पफ स्लीव कॉटन ब्लाउज डिजाइन फ्लोरल प्रिंट में चुन सकती हैं। ये सिफॉन या सूती साड़ी के साथ पहनें। गर्मी में जूलरी थोड़ी इरिटेट करती है इसलिए नो जूलरी लुक मेकअप संग कंप्लीट करें।
कॉटन ब्लाउज डिजाइन के फ्रंट पर ऐसी प्लेटे डलावकर सब पहनते हैं। आप इसे बैक डिजाइन में बनवा सकती हैं। जो ग्लैम लुक के साथ फ्यूजन क्रिएट करते हैं। आप इयररिंग्स संग लुक पूरा करें।
राउंड नेक कॉटन ब्लाउज डिजाइन आप फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक पर सिलवा कर शानदार लुक पा सकती हैं। थोड़ा से डिजाइनर लुक के लिए वुडन बटन भी लगवा सकती हैं।
कॉलर स्टाइल कॉटन ब्लाउज डिजाइन हर उम्र की महिला पर अच्छा लगेगा। अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो ऑफिस में ये ब्लाउज कॉटन और सुति साड़ी के साथ वियर कर गजब लग सकती हैं।
टॉप स्टाइल कॉटन ब्लाउज डिजाइन न्यू पैर्टन है। अगर कुछ नया पहनना चाहती हैं तो इस ब्लाउज को चुन सकती हैं। ये सिंपल होने के साथ स्टाइलिश लगता है और जूलरी की जरुरत भी नहीं पड़ती है।