फूल सी खिल जाएगी स्किन, फॉलो करें Tejasswi Prakash के डाइट एंड फिटनेस
lifestyle Apr 15 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
दमकती स्किन से बयां होती है तेजस्वी प्रकाश की खूबसूरती
टीवी शोज और 'बिग बॉस 15' से तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की ब्यूटी और फिटनेस का कोई भी दीवाना हो जाए। जानते हैं उनके फिटनेस और ब्यूटी टिप्स।
Image credits: our own
Hindi
तेजस्वी प्रकाश को चीट मील में पसंद है ब्राउनी, आइसक्रीम
एक्ट्रेस तेजस्वी जहां हेल्दी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर पसंद करती हैं वहीं उन्हें चीट मील में केक या ब्राउनी, आइक्रीम बहुत पसंद है।
Image credits: others
Hindi
सुबह गरम पानी से होती है तेजस्वी प्रकाश की शुरुआत
ग्लोइंग स्किन और बॉडी फिटनेस के लिए तेजस्वी प्रकाश अपने दिन की शुरुआत गरम पानी, उबले अंडे और फलों से करती हैं। उबले अंडों से प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा मिलती है।
Image credits: instagram
Hindi
एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को पसंद है हल्का ब्रेकफास्ट
तेजस्वी प्रकाश नाश्तें में हैवी मील नहीं लेती हैं बल्कि सीरियल्स या ओटमील से पेट भरती हैं। ओटमील में फाइबर के साथ जरूरी न्यूट्रिएंट्स भी होते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अच्छी हेल्थ के लिए लंच में लेती हैं हेल्दी फूड्स
लंच में हरी सब्जियां, सलाद के साथ ही दाल खाना तेजस्वी को बेहद पसंद है। ये सभी फूड गर्मियों के लिए भी अच्छे माने जाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्री-वर्कआउट में ब्लैक कॉफी होती है खास
एक्ट्रेस तेजस्वी वर्कआउट के पहले ब्लैक कॉफी लेना पसंद करती हैं। उन्हें ब्लैक कॉफी पीकर दोगुनी एनर्जी मिलती है।
Image credits: instagram
Hindi
तेजस्वी को पसंद है कार्डियो और रजिस्टेंस ट्रेनिंग
तेजस्वी प्रकाश खानपान के साथ ही फिटनेस पर भी पूरा ध्यान देती हैं। कार्डियों में उन्हें सायकलिंग, स्वीमिंग, जॉगिंग बेहद पसंद है। रजिस्टेंस ट्रेनिंग से मसल्स स्ट्रॉन्ग बनती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
योग से भी त्वचा पर पड़ता है अच्छा असर
हेल्दी डाइट, रोजाना वर्कआउट के साथ ही एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश रोजाना योग भी करती है। इससे फिजिकल हेल्थ मेंटेन होने के साथ ही मेंटल हेल्थ भी अच्छी रहती है।