Lifestyle

गर्मियों में इन तरीकों से खुद रखें ठंडा, नहीं बढ़ेगा शरीर का टेम्परेचर

Image credits: social media

गर्मियां आते ही बढ़ने लगता है शरीर का तापमान

गर्मियां आते ही शरीर का तापमान बढ़ जाता है। खुद को ठंडा रखने के लोग पूरा दिन एसी या कूलर चलाते हैं।लेकिन शरीर को आप नैचुरल तरीके से भी ठंडा रख सकते हैं। 

Image credits: social media

बीमार होने से बचना है तो शरीर के टेम्परेचर को रखें कंट्रोल

शरीर का बढ़ा तापमान बीमार कर सकता है। अगर आपको खुद को कूल रखना है तो खानपान में बदलाव के साथ ही अन्य बातों का ख्याल भी रखना पड़ेगा। 

Image credits: social media

गर्मियों में पानी से खुद को रखें कूल

गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाने के लगातार ठंडे पानी का सेवन जरूर करें। बॉडी टेम्परेचर को मेंटेन रखने के लिए नींबू-पानी या शरबत का सेवन भी करते रहिए। 

Image credits: social media

गर्मियों में सीधी धूप से बचाएं खुद को

अगर गर्मियों में घर के अंदर सीधे सूजर रोशनी आती है तो घर का तापमान बढ़ जाता है। आप घर में लाइट कलर के कर्टेंस और शेड्स लगवाएं तचाकि धूप अंदर न आए।

Image credits: social media

गर्मियों में हल्के कपड़े शरीर का टेम्परेचर रखेंगे कंट्रोल

अगर आप बेड में कॉटन बेडशीट बिछाते हैं और साथ ही लाइफ फैब्रिक कपड़े पहनते हैं तो ठंडक का एहसास होता है। गर्मियों में कॉटन कपड़े का इस्तेमाल कूल फील करवाता है। 

Image credits: social media

गर्मियों में नहाने से शरीर को पहुंचती है ठंडक

गर्मियों में शरीर के तापमान को कम करने के लिए दो बार शावर जरूर लें। इससे भी शरीर को बहुत राहत पहुंचती है। आप ठंडे पानी से तीन से चार बार मुंह भी धुल सकते हैं। 

Image credits: social media

गर्मियों में बाहर न रहें ज्यादा देर

गर्मियों में खुद को ठंडा रखने के लिए धूप से जरूर बचाव करें। अगर आप ज्यादा देर तक धूप में रहते हैं तो शरीर का तापमान अचानक बढ़ जाएगा और आपको चक्कर भी आ सकते हैं। 

Image credits: social media
Find Next One