Hindi

अपमान का समझदारी से करें सामना, जानें सही रिएक्शन का तरीका

Hindi

कैसे निपटें ऐसी परिस्थितियों से

जब कोई अपमान करता है तो कई लोग एग्रेसिव तरीके से रिएक्शन देते हैं या कोई प्रतिक्रिया ही नहीं देते हैं। ऐसी परिस्थितियों के समय कैसा रिएक्‍शन दें। आइए जानते हैं।
 

 

Image credits: Getty
Hindi

अपमानजनक बिहैवियर का आत्मविश्वास से करें सामना

अपमानजनक व्यवहार का आप आत्मविश्वास के साथ सामना करें। स्पष्ट रूप से बताएं कि यह आपको स्वीकार्य क्यों नहीं है और इस बात पर जोर दें कि आप इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
 

 

Image credits: Getty
Hindi

अपनी अपेक्षाएं स्पष्ट करें

सम्मानजनक व्यवहार की स्पष्ट रूप से अपेक्षा करें और उन्हें अपनी सीमाएं बताएं। 

Image credits: Pexels
Hindi

स्पष्टता से बोलें

आप अपनी बात को आत्मविश्वास के साथ स्पष्टता से कहें। यह दिखाएं कि आप गंभीर हैं और आप उनसे कैसा व्यवहार चाहते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

परिणाम स्पष्ट करें

आप सामने वाले को यह स्पष्ट कर दें कि यदि उनका व्यवहार नहीं बदलता, तो क्या होगा।

Image credits: Pexels
Hindi

शांत और संयमित रहें

अपमाजनक व्यवहार के दौरान अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें, दिखाएं कि आप स्थिति को संभाल सकते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

निराशा जताएं

सम्मानजनक ढंग से बताएं कि उनके व्यवहार ने आपको कैसे निराश किया है। उनके द्वारा किए गए व्यवहार को समझने में उनकी हेल्प करें।

Image credits: Our own
Hindi

कार्रवाई करने के लिए तैयार रहें

यदि आपके समझाने के बाद भी उनके व्यवहार में सुधार नहीं दिख रहा है तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सुधार का मौका दें

अपमानजनक व्यवहार करने वाले को माफी मांगने और अपना व्यवहार बदलने का अवसर दें।

Image credits: pexels

गणेश चतुर्थी: घर में गणपति की मूर्ति रखते समय ध्यान रखें ये 7 नियम

खाली पेट डेली 1 आंवला खाने के 10 चमत्कारी फायदे, जानें क्या?

केला खाने के 9 फायदे, जिन्हें जानकर आप नहीं रह पाएंगे बिना खाए

कैंसर से बचने के 7 आसान तरीके, जानें लाइफ स्टाइल में क्या करें चेंज