Hindi

कैंसर से बचने के 7 आसान तरीके, जानें लाइफ स्टाइल में क्या करें चेंज

Hindi

कैंसर से बचने के लिए ये कदम उठाना जरूरी

लाईफस्टाइल में बदलाव से कैंसर के रिस्क को कम किया जा सकता है। हेल्दी डाईट, रेगुलर एक्सरसाईज्, तंबाकू व शराब से परहेज और रेगुलर चेकअप जांच जैसे से 7 उपाय आपको कैंसर से बचा सकते हैं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

1. दिनचर्या में अपनाएं हेल्दी डाईट

हेल्दी डाइट के फलों, सब्जियों, साबुत अनाज से भरपूर डाइट और प्रोसेस्ड व रेड मीट का कम सेवन कई प्रकार के कैंसर से बचाता है।सेल्स की रक्षा वाले न्यूट्रेंट व एंटीऑक्सीडेंट का यूज करें।

Image credits: iSTOCK
Hindi

2. रेगुलर फिजिकल एक्टिविटीज में खुद को करें शामिल

हर हफ्ते कम से कम 150 मिनट मध्यम एरोबिक एक्सरसाइज या 75 मिनट एक्सरसाइज  का लक्ष्य रखें। हेल्दी वेट बनाए रखने से कैंसर का रिस्क कम होता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

3. तम्बाकू के सेवन से बचें

धूम्रपान और तंबाकू सेवन से कैंसर का सबसे बड़े रिस्क होता हैं। इसे पूरी तरह से टालने से फेफड़े, गले, मुंह और अन्नप्रणाली जैसे कैंसर के रिस्क में कमी आ सकती है।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

4.शराब या एल्कोहल का सेवन करें कम

शराब का सेवन मुंह, लीवर, स्तन और पेट के कैंसर के बढ़ते जोखिम से जुड़ा हुआ है। शराब का सेवन कम करने से आपके कैंसर के रिस्क में काफी कमी आ सकती है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

5. धूप से बचाव करें

अपनी त्वचा को UV रेडिएशन से बचाएं जो स्किन कैंसर का एक बड़ा कारण है। सनस्क्रीन का यूज, छाया में रहना और सुरक्षात्मक कपड़े पहनना आपके रिस्क को कम करने के प्रभावी तरीके हैं।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

6. रेगुलर स्क्रीनिंग और सेल्फ-एग्जामिनेशन मैमोग्राम

कोलोनोस्कोपी और स्किन की जांच जैसी रेगुलर चेकिंग के माध्यम से प्रारंभिक पहचान से कैंसर का जल्द पता लगाया जा सकता है, जब इसका इलाज सबसे अधिक प्रभावी होता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

7. स्वस्थ वजन बनाए रखें

मोटापा या अधिक वजन होने से कई कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। हेल्दी डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज के माध्यम से अपने वेट को नियंत्रित करना कैंसर से बचने का एक महत्वपूर्ण उपाय है।

Image credits: iSTOCK

शराब की लत: क्यों और कैसे लगती है?

प्रेमानंद महाराज से जानें कब्ज को कैसे करें चुटकियों में दूर

भगवद गीता की प्रेम-रिश्तों पर 7 अनमोल बातें, बदल देंगी आपकी जिंदगी

भारत के वो 5 पवित्र स्थल, जहाँ हर भारतीय को एक बार जरूर जाना चाहिए