इन दिनों प्रिंटेड लहंगा ट्रेंड में है। आपको 1500 के अंदर ऐसा लहंगा सेट आराम से मिल जाएगा। फेस्टिवल से लेकर फंक्शन तक ये आउटफिट जंचते हैं।
Image credits: insta
डबलशेड साड़ी
सिल्क डबलशेड साड़ी में इलियाना खूबसूरत लग रही हैं। अगर आप ब्राइट कलर पसंद करती हैं तो हैं तो स्लीवलेस ब्लाउज संग इसे ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: insta
शरारा सेट
समर आउटफिट के लिए आप इलियाना की तरह कॉटन शरारा सेट चुन सकती हैं। ये ज्यादा हैवी भी नहीं होते और स्टाइलिश लुक देते हैं।
Image credits: insta
ड्रिप्ड स्कर्ट विद टॉप
ड्रिप्ड स्कर्ट विद टॉप डिजाइनर आउटफिट के लिए बेस्ट ऑफ्शन है। अगर आप लहंगा और गाउन नहीं पहनना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: insta
डिजाइनर साड़ी
इलियाना सिल्वर डिजाइनर साड़ी में अप्सरा लग रही है। उन्होंने कंट्रास्ट हैवी ब्लाउज संग इसे पेयर किया है जो एट्रेक्टिव लुक दे रहा है। आप भी इस आउटफिट को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: insta
प्लेन गाउन
इवेंट के लिए आप प्लेन गाउन को सिल्वर ज्वेलरी संग टीमअप कर अट्रेक्टिव लुक पा सकती हैं। ये दिखने में सेसी लगते हैं। मार्केट और ऑनलाइन प्लेन गाउन आराम से मिल जाएंगे।
Image credits: insta
प्रिंटेड गाउन
आजकल प्रिंटेड गाउन भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। अगर आपका बजट कम हैं तो इस पैटर्न के तमाम गाउन आपको मिल जाएंगे। जिसे आप मिनिमल ज्वेलरी संग वियर कर गजब का लुक पा सकती हैं।