Hindi

Ileana D'Cruz के एथनिक लुक्स आप भी करें Try

Hindi

प्रिंटेड लहंगा

इन दिनों प्रिंटेड लहंगा ट्रेंड में है। आपको 1500 के अंदर ऐसा लहंगा सेट आराम से मिल जाएगा। फेस्टिवल से लेकर फंक्शन तक ये आउटफिट जंचते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

डबलशेड साड़ी

सिल्क डबलशेड साड़ी में इलियाना खूबसूरत लग रही हैं। अगर आप ब्राइट कलर पसंद करती हैं तो हैं तो स्लीवलेस ब्लाउज संग इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

शरारा सेट

समर आउटफिट के लिए आप इलियाना की तरह कॉटन शरारा सेट चुन सकती हैं। ये ज्यादा हैवी भी नहीं होते और स्टाइलिश लुक देते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ड्रिप्ड स्कर्ट विद टॉप

ड्रिप्ड स्कर्ट विद टॉप डिजाइनर आउटफिट के लिए बेस्ट ऑफ्शन है। अगर आप लहंगा और गाउन नहीं पहनना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

डिजाइनर साड़ी

इलियाना सिल्वर डिजाइनर साड़ी में अप्सरा लग रही है। उन्होंने  कंट्रास्ट हैवी ब्लाउज संग इसे पेयर किया है जो एट्रेक्टिव लुक दे रहा है। आप भी इस आउटफिट को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

प्लेन गाउन

इवेंट के लिए आप प्लेन गाउन को सिल्वर ज्वेलरी संग टीमअप कर अट्रेक्टिव लुक पा सकती हैं। ये दिखने में सेसी लगते हैं। मार्केट और ऑनलाइन प्लेन गाउन आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड गाउन

आजकल प्रिंटेड गाउन भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। अगर आपका बजट कम हैं तो इस पैटर्न के तमाम गाउन आपको मिल जाएंगे। जिसे आप मिनिमल ज्वेलरी संग वियर कर गजब का लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta

मोहब्बत का इजहार होगा खास,पार्टनर संग करें ये जगह Explore

ननंद पूछेगी दाम जब लोहड़ी पर पहनेंगी Iqra Aziz के 10 यूनिक सूट

अब बचेंगे पैसे! सिंपल-हैवी साड़ी संग जंचेगे ये 10 मल्टीकलर ब्लाउज

मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ एशिया के सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी