Lifestyle
2024 की शुरुआत में गौतम अडानी ने एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। वह अब एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए भारत के साथ एशिया के सबसे रईस इंसान बन गए हैं।
दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में गौतम अडानी 12वें नंबर पर हैं तो मुकेश अंबानी 13वें नंबर पर। दोनों उद्योगपतियों ने पिछले साल से ज्यादा इस साल लिस्ट में मजबूत जगह बनाई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम अडानी की नेटवर्थ फिलहाल 97.6 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। उनकी नेटवर्थ में 7.67 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।
वहीं मुकेश अंबानी की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल के लिए रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 97 बिलियन डॉलर है।
दरअसल 3 जनवरी को अडानी और हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी से उछाल आया और भाव मजबूत हुए। जिस कारण उनकी नेटवर्थ बढ़ रही है।
अंडानी-हिंडनबर्ग मामले में सेबी (SEBI) की जांच में सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इनकार कर दिया था और 24 में से बचे दो मामलों की जांच करने के लिए सेबी को तीन महीने का समय दिया है।