Lifestyle

कम बजट में रिक्रिएट करें Isha Ambani के लग्जरी लुक

Image credits: our own

हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा

अगर आप दुल्हन की बहन हैं तो ईशा का की बेबी पिंक कलर हैवी एब्रॉयडरी लहंगा चुनें। ऐसे लहंगे को आप डिजाइन करवा सकती हैं, मार्केट में आर्टिफिशियल ज्वेलरी मिल जाएगी। 

Image credits: our own

स्टोनवर्क लहंगा

ईशा अंबानी के स्टोनवर्क लहंगे की कीमत लाखों में हैं लेकिन आप स्पेशल तौर पर ऐसा लहंगा स्टिच करवा सकती हैं। लहंगा हैवी है तो नो ज्वेलरी लुक परफेक्ट रहेगा। 

Image credits: our own

वेलवेट लहंगा

ईशा अंबानी ने सी ग्रीन कलर का हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा पहना है। स्टाइलिश लुक पाने के लिए उन्होंने शर्ट डिजाइन वेलवेट ब्लाउज पहना है। आप भी ऐसा लहंगा डिजाइन करवा सकती हैं। 

Image credits: our own

मल्टीकलर को आर्ड सेट

ईशा अंबानी मल्टीकलर को आर्ड सेट में सुंदर लग रही हैं। आप भी इस आउटफिट को वेडिंग फंक्शन में पहन सकती हैं। ऐसा को आर्ड सेट आप मार्केट और स्टिच दोनों करवा सकती हैं। 

Image credits: our own

नेट गाउन

लाइट ग्रे नेट गाउन में ईशा अंबानी कमाल लग रही हैं। आप इस गाउन से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। मार्केट में इस डिजाइन से मिलते-जुलते गाउन आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: our own

प्लेन गाउन विद शिमरी दुपट्टा

ईशा अंबानी ने प्लेन रेड गाउन को शिमरी रेड दुपट्टे के साथ पेयर किया है। आपको इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। ज्वेलरी के लिए आप हैवी इयररिंग्स पहनें। 

Image credits: Getty

ब्लैक साड़ी

ईशा अंबानी की ब्लैक साड़ी कमाल की है। प्योर ब्लैक में हैवी स्टोन वर्क हैं जो ग्लैम लुक दे रहे हैं। आप मार्केट से स्टोनवर्क ब्लैस साड़ी खरीदें और उसे सिल्वर ज्वेलरी संग पेयर करें। 

Image credits: Getty

सिल्क साड़ी

ईशा अंबानी ने प्रिंटेड सिल्क को कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पेयर किया है। उन्होंने हैवा नेकलेस पहना है। आप भी ऐसी साड़ी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: our own

Amazon Flipkart से लेकर इन प्लेटफॉर्म पर उठाओ Black Friday Sale का मजा

बेहद रईस हैं रणदीप हुड्डा की होने वाली दुल्हन Lin Laishram

महल नहीं अब पहाड़ों पर डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज,ये 5 जगह पहली पसंद

प्लेन लहंगा भी लगेगा महंगा, चुराएं Rashmika Mandanna के Ideas