Lifestyle

बेहद रईस हैं रणदीप हुड्डा की होने वाली दुल्हन Lin Laishram

Image credits: insta

जल्द दूल्हा बनेंगे रणदीप हुड्डा

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा शादी रचाने जा रहे हैं। वह लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ 7 फेरे लेंगे। 

 

 

 

Image credits: insta

आखिर कौन है रणदीप हुड्डा की गर्लफ्रेंड

रिपोर्ट्स की मानें तो लिन लैशराम एक्टिंग के साथ बिजनेस में एक्टिव है. इतना ही नहीं वह एक प्रोफेशनल मॉडल हैं। 

 

 

 

Image credits: insta

कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं लिन लैशराम

लिन लैशराम बॉलीवुड में कई फिल्में कर चुकी हैं। वह किंग खान की फिल्म ओम शांति ओम में कैमियो रोल में नजर आई थीं। 

 

Image credits: insta

ज्वेलरी का बिजनेस करती हैं लिन लैशराम

लिन लैशराम मणिपुर हैं। वह मिस नॉर्थ ईस्ट ब्यूटी पेजेंट की रनरअप थीं। बताया जाता है. वह ज्वेलरी का बिजनेस करते है,जिससे वह अच्छा-खासा कमा लेती हैं। 

 

 

 

 

Image credits: insta

रणदीप हुड्डा से 10 साल छोटी हैं लिन लैशराम

27 नवंबर को रणदीप हुड्डा लिन से लैशराम में शादी रचाएंगे। दोनों की उम्र में 10 साल का फासला है। लिन 37 की तो रणदीप 47 साल के हैं। 

Image credits: insta

बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों संग काम कर चुकी हैं लिन लैशराम

लिन लैशराम बॉलीवुड हीरोइन प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, शाहरूख खान समेत कई हस्तियों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। 

Image credits: insta

दिसंबर में कपल देगा ग्रैंड रिसेप्शन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 27 नवबंर को शादी के बाद कपल मुंबई में ग्रैंड रिशेप्शन देगा। जिसमें बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के पहुंचने की उम्मीद है। 

Image credits: insta

महल नहीं अब पहाड़ों पर डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज,ये 5 जगह पहली पसंद

प्लेन लहंगा भी लगेगा महंगा, चुराएं Rashmika Mandanna के Ideas

फ्लोरल साड़ी में लगेंगी परम सुंदरी, Copy करें Katrina Kaif के 9 लुक

Antilia के साथ इन 5 प्रॉपर्टी के मालिक हैं मुकेश अंबानी,अरबों में कीमत