Lifestyle
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा शादी रचाने जा रहे हैं। वह लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ 7 फेरे लेंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो लिन लैशराम एक्टिंग के साथ बिजनेस में एक्टिव है. इतना ही नहीं वह एक प्रोफेशनल मॉडल हैं।
लिन लैशराम बॉलीवुड में कई फिल्में कर चुकी हैं। वह किंग खान की फिल्म ओम शांति ओम में कैमियो रोल में नजर आई थीं।
लिन लैशराम मणिपुर हैं। वह मिस नॉर्थ ईस्ट ब्यूटी पेजेंट की रनरअप थीं। बताया जाता है. वह ज्वेलरी का बिजनेस करते है,जिससे वह अच्छा-खासा कमा लेती हैं।
27 नवंबर को रणदीप हुड्डा लिन से लैशराम में शादी रचाएंगे। दोनों की उम्र में 10 साल का फासला है। लिन 37 की तो रणदीप 47 साल के हैं।
लिन लैशराम बॉलीवुड हीरोइन प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, शाहरूख खान समेत कई हस्तियों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 27 नवबंर को शादी के बाद कपल मुंबई में ग्रैंड रिशेप्शन देगा। जिसमें बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के पहुंचने की उम्मीद है।
महल नहीं अब पहाड़ों पर डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज,ये 5 जगह पहली पसंद
प्लेन लहंगा भी लगेगा महंगा, चुराएं Rashmika Mandanna के Ideas
फ्लोरल साड़ी में लगेंगी परम सुंदरी, Copy करें Katrina Kaif के 9 लुक
Antilia के साथ इन 5 प्रॉपर्टी के मालिक हैं मुकेश अंबानी,अरबों में कीमत