500 की साड़ी लगेगी हजारी, हैक करें Janhvi Kapoor के 10 लुक्स
Hindi

500 की साड़ी लगेगी हजारी, हैक करें Janhvi Kapoor के 10 लुक्स

टिशू साड़ी
Hindi

टिशू साड़ी

कम बजट में सुंदर दिखना है तो जाह्नवी कपूर की तरह टिशू साड़ी को हैवी ब्लाउज संग पहनें। मैचिंग ज्वेलरी ग्लैम लुक देगी। आप भी ये लुक रिक्रिएट कर सकती है। 

Image credits: insta
स्टोनवर्क साड़ी
Hindi

स्टोनवर्क साड़ी

जाह्ववी की रोज कलर स्टोनवर्क साड़ी पार्टी के लिए परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने यूनिक लुक के लिए राउंडनेक सिल्वर ब्लाउज चुना। आप चाहे तो स्लीवेलस ब्लाउज भी पहन सकती हैं। 

Image credits: insta
प्रिंटेड साड़ी
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

जाह्नवी कपूर की प्रिंटेड साड़ी हर ओकेजन के लिए बेस्ट है। मार्केट में इस पैर्टन की साड़ियां 500 के अंदर के मिल जाएंगी। जिसे आप मैचिंग और प्लेन दोनों ब्लाउज संग टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

व्हाइट सीक्वेंस साड़ी में जाह्नवी अप्सरा लग रही हैं। उन्होंने मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज चुना है। अगर आप इवेंट में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ये साड़ी ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

प्लेन साड़ी

क्रीम कलर की साड़ी को जाह्नवी ने मैचिंग वन स्ट्रिप ब्लाउज औह लॉन्ग इयररिंग्स के साथ पहना है। अगर आप हैवी साड़ी नहीं पहनना चाहती तो ऐसी साड़ी को हैवी ज्वेलरी संग वियर करें।

Image credits: insta
Hindi

रेड साड़ी

रेड साड़ी हॉट लुक देने के लिए बेस्ट है। आप रेड साड़ी को मैचिंग रेड या फिर सिल्वर ब्लाउज संग वियर कर स्टनिंग लुक पा सकती हैं। साड़ी डार्क है इसलिए मेकअप न्यूड रखें।

Image credits: insta
Hindi

गोल्डन साड़ी

जाह्नवी गोल्डन साड़ी में हूर लग रही हैं। उन्होंने हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग ये लुक कैरी किया है। मार्केट में गोल्डन साड़ी कई पैर्टन पर मिल जाएगी। जिसे आप ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेजा साड़ी सस्ते दाम में स्टाइलिश दिखने का बेस्ट ऑप्शन है। आप भी इस तरह की साड़ी वेडिंग फंक्शन से लेकर किसी भी ओकेजन में कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ब्लू साड़ी

प्लेन ब्लू साड़ी को एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज संग हैवी लुक दिया है। आप भी साड़ी के साथ सिल्वर ज्वेलरी पहन सकती हैं। जो दिखने में सुंदर लगती हैं। 

Image credits: insta

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर देखें देशभक्ति से लबरेज 8 फिल्में

Republic Day 2024: ध्वजारोहण और झंडा फहराने में क्या है अंतर?

10 पॉइंट में जानिए कैसे तैयार कर सकते हैं, रिपब्लिक डे पर बेस्ट स्पीच

कौन हैं BJP विधायक से शादी रचाने वाली ये IAS ऑफिसर? देखें Photos