कौन है BJP विधायक से शादी रचाने वाली ये IAS ऑफिसर? देखें Photos
Image credits: instagram
शादी के बंधन में बंधी IAS ऑफिसर
2020 की आईएएस ऑफिसर परी बिश्नोई ने हरियाणा के आदमपुर से भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई से 1 महीने पहले शादी रचाई है जिसकी फोटो अब उन्होंने पोस्ट की है।
Image credits: instagram
IAS ऑफिसर परी बिश्नोई ने की ग्रैंड वेडिंग
आईएएस ऑफिसर परी बिश्नोई ने स्पेशल डे को खास बनाते हुए 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की जिसमें कई वीवीआईपी लोग भी शामिल हुए।
Image credits: instagram
परी बिश्नोई ने साझा की तस्वीरें
शादी के 1 महीने बाद अब IAS अधिकारी परी बिश्नोई ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें पोस्ट की है जिसमें वह भव्य बिश्नोई के साथ फेरे लेते दिख रही है।
Image credits: instagram
हेल्दी सेरेमनी में अप्सरा लगी परी
परी बिश्नोई ने शादी से लेकर प्री वेडिंग फंक्शन के भी फोटो शेयर की जहां हेल्दी सेरेमनी में वह पति भव्य बिश्नोई के साथ नजर आ रही है। कपल बेहद प्यार लग रहा है।
Image credits: instagram
परी बिश्नोई की सगाई ने बंटोरें थे चर्च
बता दे, इससे पहले परी बिश्नोई और भव्य बिश्नोई की सगाई की भी काफी ज्यादा चर्चा हुई थी दोनों की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
Image credits: instagram
आखिर कौन है IAS परी बिश्नोई?
परी बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर के रहने वाली है उन्होंने 2019 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी ऑल इंडिया उन्होंने 30वीं रैंक हासिल की थी।
Image credits: instagram
कहां पोस्टेड है IAS परी बिश्नोई
फिलहाल IAS परी बिश्नोई गंगोटक में पोस्टेड हैं जबकि उनके पति भव्य बिश्नोई हरियाणा की आदमपुर सीट से पहली बार BJP विधायक बने हैं।