Lifestyle

कौन है BJP विधायक से शादी रचाने वाली ये IAS ऑफिसर? देखें Photos

Image credits: instagram

शादी के बंधन में बंधी IAS ऑफिसर

2020 की आईएएस ऑफिसर परी बिश्नोई ने हरियाणा के आदमपुर से भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई से 1 महीने पहले शादी रचाई है जिसकी फोटो अब उन्होंने पोस्ट की है।
 

Image credits: instagram

IAS ऑफिसर परी बिश्नोई ने की ग्रैंड वेडिंग

आईएएस ऑफिसर परी बिश्नोई ने स्पेशल डे को खास बनाते हुए 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में ग्रैंड  वेडिंग की जिसमें कई वीवीआईपी लोग भी शामिल हुए।

Image credits: instagram

परी बिश्नोई ने साझा की तस्वीरें

शादी के 1 महीने बाद अब IAS अधिकारी परी बिश्नोई ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें पोस्ट की है जिसमें वह भव्य बिश्नोई के साथ फेरे लेते दिख रही है।


 

Image credits: instagram

हेल्दी सेरेमनी में अप्सरा लगी परी

परी बिश्नोई ने शादी से लेकर प्री वेडिंग फंक्शन के भी फोटो शेयर की जहां हेल्दी सेरेमनी में वह पति भव्य बिश्नोई के साथ नजर आ रही है। कपल बेहद प्यार लग रहा है।
 

Image credits: instagram

परी बिश्नोई की सगाई ने बंटोरें थे चर्च

बता दे, इससे पहले परी बिश्नोई और भव्य बिश्नोई की सगाई की भी काफी ज्यादा चर्चा हुई थी दोनों की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

Image credits: instagram

आखिर कौन है IAS परी बिश्नोई?

परी बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर के रहने वाली है उन्होंने 2019 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी ऑल इंडिया उन्होंने 30वीं रैंक हासिल की थी।
 

Image credits: instagram

कहां पोस्टेड है IAS परी बिश्नोई

फिलहाल IAS  परी बिश्नोई गंगोटक में पोस्टेड हैं जबकि उनके पति भव्य बिश्नोई हरियाणा की आदमपुर सीट से पहली बार BJP विधायक बने हैं।

Image credits: instagram

40+ में बरकरार रहेगा जादू,पहनें Madhuri Dixit की 10 साड़ियां

सोने-चांदी के गेट,हीरों से लदे भगवान,ऐसा है नीता अंबानी का पूजा घर

बॉलीवुड की सबसे बड़ी टैक्स पेयर हैं दीपिका पादुकोण ! नेट वर्थ होश उड़ा..

अरबपति बाप का बेटों को गिफ्ट,यूं दे दिए इतने करोड़ के शेयर