2020 की आईएएस ऑफिसर परी बिश्नोई ने हरियाणा के आदमपुर से भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई से 1 महीने पहले शादी रचाई है जिसकी फोटो अब उन्होंने पोस्ट की है।
आईएएस ऑफिसर परी बिश्नोई ने स्पेशल डे को खास बनाते हुए 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की जिसमें कई वीवीआईपी लोग भी शामिल हुए।
शादी के 1 महीने बाद अब IAS अधिकारी परी बिश्नोई ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें पोस्ट की है जिसमें वह भव्य बिश्नोई के साथ फेरे लेते दिख रही है।
परी बिश्नोई ने शादी से लेकर प्री वेडिंग फंक्शन के भी फोटो शेयर की जहां हेल्दी सेरेमनी में वह पति भव्य बिश्नोई के साथ नजर आ रही है। कपल बेहद प्यार लग रहा है।
बता दे, इससे पहले परी बिश्नोई और भव्य बिश्नोई की सगाई की भी काफी ज्यादा चर्चा हुई थी दोनों की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
परी बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर के रहने वाली है उन्होंने 2019 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी ऑल इंडिया उन्होंने 30वीं रैंक हासिल की थी।
फिलहाल IAS परी बिश्नोई गंगोटक में पोस्टेड हैं जबकि उनके पति भव्य बिश्नोई हरियाणा की आदमपुर सीट से पहली बार BJP विधायक बने हैं।