Lifestyle

अब महंगी नहीं इन 8 Kalamkari Cotton Sarees से भरे अलमारी

Image credits: instagram- id-styled_by_pcg

हैंड प्रिंट कलमकारी डिजाइन साड़ी

हैंड प्रिंट कलमकारी डिजाइन साड़ी विंटेज लुक के लिए परफेक्ट है। इसमें बारीकी से हुआवर्क अच्छे से प्लॉन्ट होता है। आप इसे  इंवेट-पार्टी में गोल्डन-सिल्वर जूलरी संग टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: our own

कलमकारी साड़ी विद कांची बॉर्डर

कलमकारी साड़ी विद कांची बॉर्डर साउथ इंडिया में ज्यादातर पसंद की जाती है। अगर कुछ अलग पहनना चाहती है तो चौड़े बॉर्डर के इसे चुनें। बाजार में 1500 के अंदर ये आराम से मिल जाएगी।

Image credits: our own

लिनन प्रिंट कलमकारी प्रिंट साड़ी

सॉफ्ट फैब्रिक पर लिनन प्रिंट कलमकारी साड़ी भी गर्मी में खूब पसंद की जाती है। वर्किंग वुमन है तो इसे चुनें। ऐसी जाड़ियों में जैक्वार्ड बुनाई होती है जो पल्लू को हैवी बनाती है।

 

Image credits: our own

सॉफ्ट कलमकारी प्रिंटेड साड़ी

सॉफ्ट कलमकारी प्रिंटेड साड़ियों में ज्यादातर पक्षियों,फूलों और स्पेशल डिजाइन बनाई जाती है। इसके पल्लू में भी डिफरेंट लुक दिया जाता है। आप इसे स्लीवलेस ब्लाउज संग टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: our own

फ्लोरल प्रिंट कलमकारी साड़ी

कलमकारी साड़ियों के कई पैर्टन बाजार में आपको मिल जाएंगे। इन्ही में से एक है फ्लोरल प्रिंट कलमकारी साड़ी। इस साड़ी को खास डोल सिल्क पल्लू का बनाता है। आप 2K में इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: our own

कांची कलमकारी साड़ी

कांची कलमकारी साड़ी हैंडलूम साड़ियों में आ जाती है। जिसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। अगर आप हैंडलूम साड़ी लवर हैं तो इसे जरूर ट्राई करें 7-8 हजार में ये आपको मिल जाएगी।

Image credits: our own

सॉटन बॉर्डर कलमकारी प्रिंट साड़ी

कलमकारी प्रिंट साड़ी में सॉफ्ट सॉटन बॉर्डर वाली साड़ी की भी खूब डिमांड है। ये पार्टी लुक के लिए बेस्ट है। आप फुल स्लीव ब्लाउज और गोल्डन जूलरी के साथ इसे टीमअप कर सकती हैं। 

 

Image credits: our own

नवरात्रि के नौ दिन पहने नौ कलर की साड़ी, रंगों का होता है विशेष महत्व

ईद के चांद से ज्यादा खूबसूरत चमकेंगे हाथ, ट्राई करें ये Mehndi Designs

लटकती हुई तोंद में भी दिखेंगी पतली,पहनें Swara Bhasker के आउटफिट

50 में दिखेंगी माधुरी जैसी खिली-खिली, गर्मियों में Chikankari Dress इन