50 में दिखेंगी माधुरी जैसी खिली-खिली, गर्मियों में Chikankari Dress इन
lifestyle Apr 09 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
माधुरी दीक्षित की Embroidered Cape and Skirt
माधुरी दीक्षित हाल ही में चिकनकारी ड्रेस में स्पॉट हुईं। उनके फ्लोरल Embroidered Cape and Skirt ने मानों महफिल ही लूट ली हो।
Image credits: our own
Hindi
गर्मियों में Floral Thread Embroidered लहंगा कर सकते हैं रिक्रिएट
गर्मियों में आप भी माधुरी की तरह Floral Thread Embroidered लहंगा विद श्रृग कैरी कर सकती हैं। आप चाहे तो लाइट फैब्रिक में Embroidered कुर्ता भी खरीद सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
चिकनकारी लहंगा रहेगा हमेशा फैशन में इन
समर सीजन में चिकनकारी लहंगा से लेकर कुर्ता सेट तक बेहद आकर्षक लगते हैं। माधुरी ने मेहंदी रंग के लहंगे में सफेद धागे से की गई चिकनकारी ड्रेस कैरी की है।
Image credits: social media
Hindi
सॉटन ब्लाउज के साथ सफेद चिकनकारी साड़ी
आप गर्मियों में लाइट कलर की चिकनकारी साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं। आपको चिकनकारी साड़ियां 1200 रुपये में आसानी से मिल सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
पार्टी वियर के लिए परफेक्ट हैं Embroidered Cape and Skirt
आप माधुरी दीक्षित की इस ड्रेस को समर पार्टी के लिए जरूर चूज करें। प्लेन लेयर्ड लॉन्ग स्कर्ट के साथ Embroidered Cape और Embroidered टॉप बेहद स्टाइलिश लग रहा है।
Image credits: social media
Hindi
ब्लाउज में चिकनकारी वर्क बढ़ा रहा है खूबसूरती
गर्मियों में चिकनकारी स्लीवलेस ब्लाउज लुक को इनहेंस करते हैं। आप भी चिकनकारी साड़ी-ब्लाउज और सिल्वर ज्वेलरी के साथ लुक को पूरा कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
साड़ी के साथ कैरी करें Embroidered श्रृग एंड ब्लाउज
माधुरी की प्लेन साड़ी और Embroidered श्रृग एंड ब्लाउज हैवी लॉन्ग नेकलेस के साथ गॉर्जियस लग रहा है। साथ में मैचिंग ब्रेसलेट और रिंग लुक में चार चांद लगा रही है।