Lifestyle

Kangana Ranaut 10 Royal Saree for daughter in law Hartalika Teej Vrat

Image credits: PTI

सिल्‍क साड़ी

पीले रंग की सिल्‍क साड़ी में हर महिला बहुत ही रॉयल नजर आएगा। क्‍लासी दिखने वाली साड़ी के साथ कंगना ने स्‍टोन वर्क इयररिंग्स पहने हैं। इस लुक को आप त्‍योहार में स्‍टाइल कर सकती हैं।

Image credits: PTI

कांजीवरम साड़ी

कंगना रनौत की तरह आप भी ऐसी गोल्डन टच वाली कांजीवरम साड़ी त्यौहार के मौके पर चूज कर सकती हैं। यह साड़ी आपको सारी सहेलियों के बीच बहुत की शानदार लुक देगी। 

Image credits: PTI

सीक्वेन साड़ी

अगर आप सीक्वेन साड़ी को ट्रेडिशनल लुक में पहनना चाहती हैं तो कंगना की तरह ऐसी डबल शेड वाली साड़ी भी चुन सकती हैं। ये आपको लीक से हटकर लुक देगी और लुक में चार चांद लगाएगी।

Image credits: PTI

मल्टी कलर शिफॉन साड़ी

अगर आपको हल्की साड़ियां पसंद हैं तो कंगना की तरह ऐसी मल्टी कलर शिफॉन साड़ी जरूर अपनी चॉइस में रखें। वैसे कंगना की ये साड़ी मोर स्टाइल में डिजाइन हुई है जो कि बहुत ज्यादा डीसेंट है। 

Image credits: PTI

जरदोजी साड़ी

कंगना की ये सीक्वेन प्लस जरदोजी साड़ी बहुत ही सुंदर है। इसे उन्होंने ग्रेसफुली कैरी किया है। इस तरह का लुक आप भी चोकर के साथ रीक्रिएट कर सकती हैं।
 

Image credits: PTI

बनारसी सिल्क साड़ी

अगर आप चाहें तो इस हरतालिका तीज पर ऐसा नेकपीस, झुमके और गजरा लगाकर एक संस्कारी लुक क्रिएट कर सकती हैं। जो कि आपको सिंपल सी बनारसी सिल्क साड़ी के मिल जाएगा। 

Image credits: PTI

गुजराती साड़ी

ओरेंज और पिंक रंग की गुजराती पटोला साड़ी को भी आप अपने वॉडरोब में शामिल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ियां डिजाइनर लुक देती हैं और आपके लुक को स्टनिंग बनाती हैं।
 

Image credits: PTI

आइवरी कलर साड़ी

कंगना की आइवरी साड़ी बहुत ही ज्यादा कमाल की है जिस पर रेशम और पर्ल वर्क किया गया है। इस प्री ड्रैप्‍ड साड़ी के साथ उन्होंने हैवी वर्क ब्‍लाउज पहना है जो लुक को रॉयल बना रहा है।

Image credits: PTI

बॉर्डर साड़ी

अगर अपने मनपसंद के फैब्रिक को चुनते हुए इस तरह की बॉर्डर साड़ी भी ले सकती हैं। जो कि सिंपल और स्वीट लगती हैं। इस साड़ी के साथ आप बालों को कर्ल करके साड़ी अटेंशन ले सकती हैं।

Image credits: PTI

बनारसी साड़ी

कंगना का ये लुक काफी रॉयल लग रहा है। बनारसी पैटर्न साड़ी पर सोवर वर्क किया गया है और वहीं ब्‍लाउज भी शानदार है। वाकई इस तरह की साड़ी आपके स्‍टाइल को काफी इन्‍हेंस कर देगी।

Image credits: PTI

सहेली भागकर पूछेगी डिजाइनर, अगर पहनीं रुबीना दिलाइक जैसी 10 साड़ियां

Ganesh Chaturthi 2023 पर try करें श्वेता तिवारी जैसा Ethnic Look

Lalbaugcha Raja का देखें 1st LOOK, गणेश चतुर्थी 2023 की तस्वीर वायरल

करवाचौथ पर पहनें Hania Amir के 10 सूट, मोहल्ले में होंगे चर्चे