Lifestyle
पीले रंग की सिल्क साड़ी में हर महिला बहुत ही रॉयल नजर आएगा। क्लासी दिखने वाली साड़ी के साथ कंगना ने स्टोन वर्क इयररिंग्स पहने हैं। इस लुक को आप त्योहार में स्टाइल कर सकती हैं।
कंगना रनौत की तरह आप भी ऐसी गोल्डन टच वाली कांजीवरम साड़ी त्यौहार के मौके पर चूज कर सकती हैं। यह साड़ी आपको सारी सहेलियों के बीच बहुत की शानदार लुक देगी।
अगर आप सीक्वेन साड़ी को ट्रेडिशनल लुक में पहनना चाहती हैं तो कंगना की तरह ऐसी डबल शेड वाली साड़ी भी चुन सकती हैं। ये आपको लीक से हटकर लुक देगी और लुक में चार चांद लगाएगी।
अगर आपको हल्की साड़ियां पसंद हैं तो कंगना की तरह ऐसी मल्टी कलर शिफॉन साड़ी जरूर अपनी चॉइस में रखें। वैसे कंगना की ये साड़ी मोर स्टाइल में डिजाइन हुई है जो कि बहुत ज्यादा डीसेंट है।
कंगना की ये सीक्वेन प्लस जरदोजी साड़ी बहुत ही सुंदर है। इसे उन्होंने ग्रेसफुली कैरी किया है। इस तरह का लुक आप भी चोकर के साथ रीक्रिएट कर सकती हैं।
अगर आप चाहें तो इस हरतालिका तीज पर ऐसा नेकपीस, झुमके और गजरा लगाकर एक संस्कारी लुक क्रिएट कर सकती हैं। जो कि आपको सिंपल सी बनारसी सिल्क साड़ी के मिल जाएगा।
ओरेंज और पिंक रंग की गुजराती पटोला साड़ी को भी आप अपने वॉडरोब में शामिल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ियां डिजाइनर लुक देती हैं और आपके लुक को स्टनिंग बनाती हैं।
कंगना की आइवरी साड़ी बहुत ही ज्यादा कमाल की है जिस पर रेशम और पर्ल वर्क किया गया है। इस प्री ड्रैप्ड साड़ी के साथ उन्होंने हैवी वर्क ब्लाउज पहना है जो लुक को रॉयल बना रहा है।
अगर अपने मनपसंद के फैब्रिक को चुनते हुए इस तरह की बॉर्डर साड़ी भी ले सकती हैं। जो कि सिंपल और स्वीट लगती हैं। इस साड़ी के साथ आप बालों को कर्ल करके साड़ी अटेंशन ले सकती हैं।
कंगना का ये लुक काफी रॉयल लग रहा है। बनारसी पैटर्न साड़ी पर सोवर वर्क किया गया है और वहीं ब्लाउज भी शानदार है। वाकई इस तरह की साड़ी आपके स्टाइल को काफी इन्हेंस कर देगी।