करीना ने यहां ब्लैक कलर की सीक्वेंस साड़ी पहना है। हॉल्टर नेक ब्लाउज, डायमंड इयररिंग और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
नेट की साड़ी पर करीना ने ट्यूब ब्लाउज पहना है। हैवी इयररिंग, खुले बाल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
सिंपल और एलिगेंट नजर आना चाहती हैं तो करीना की फ्लोरल साड़ी कॉपी कर सकती हैं। करीना ने मैचिंग ड्रॉप डेंगल इयररिंग, बालों की पोनीटेल और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
करीना ने यहां नेट की साड़ी पहनी है जिस पर सीक्वेंस का काम है। टर्टलेनेक ब्लाउज, हैवी इयररिंग और बालों का बन बनाकर करीना ने लुक कंप्लीट किया है।
हल्दी फंक्शन के लिए करीना की पीली साड़ी कॉपी कर सकती हैं। उन्होंने गोल्डन ब्लाउज पेयर किया है। लेयर्ड इयररिंग, बालों का गजरा और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
मैरून सिल्क साड़ी पर जरी और गोटे का वर्क है। करीना ने हॉल्टर नेक ब्लाउज मिनिमल मेकअप और बालों का बना बनाकर लुक कंप्लीट किया है।