Hindi

30+ में खिलेगी जवानी, स्टाइल करें Manisha Rani जैसे 8 Blouse Designs

Hindi

27 साल की हुईं मनीषा रानी

Bigg Boss OTT से दर्शकों का दिल जीतने वाली मनीषा रानी 9 जून को 27वां बर्थडे मना रही हैं। इस मौके पर हम आपके लिए मनीषा के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

ऑर्गेंजा साड़ी के साथ मनीषा रानी ने स्वीहार्ट नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया है। जो खूबसरती बढ़ा रहा है। अगर आपके हैवी ब्रेस्ट है तो टेलर भैया से ऐसी डिजाइन सिलवा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन

इन दिनों थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन प्लेन साड़ी के साथ खूब पसंद किया जा रहा है। मनीषा रानी ने गोल्डन बॉर्डर साड़ी को थ्रेड ब्लाउज संग टीमअप किया है। आप ऐसा लुक क्रिएट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन ब्रालेट ब्लाउज

मनीषा रानी जैसा प्लेन ब्रालेट ब्लाउज वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। जिसे आप किसी भी प्लेन साड़ी के साथ टीमअप कर सकती है। साथ में सिल्वर या ऑक्सीडेंट जूलरी बेस्ट लगेगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

V नेक ब्लाउज डिजाइन

हैवी ब्रेस्ट पर वी नेक ब्लाउज भी प्यारे लगते हैं। आप मिरर वर्क पर ऐसा ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। साथ में हैवी नेकलेस प्यारा लगेगा। आउटफिट हैवी है तो मेकअप सिंपल रखें।

Image credits: insta
Hindi

नेट एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

अगर डिजाइन ब्लाउज पसंद हैं तो आप नेट एंब्रॉयडरी में मनीषा रानी जैसा ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। साथ में हैवी इयररिंग्स और मांगटीका प्यार लगेगा। 

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल एंब्रॉयडरी ब्लाउज

अगर कुछ सिंपल ढूंढ रही हैं तो फ्लोलर एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। साथ में हैवी स्लीव्स प्यारे लगेंगे। मिनिमल मेकअप के साथ अटायर खिलेगा। 

Image credits: insta
Hindi

वन ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

रिवीलिंग ब्लाउज पहनती हैं तो लहंगे और स्कर्ट के साथ मनीषा रानी जैसा वन ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी करें। आप सिलवा भी सकती हैं और रेडीमेड खरीद भी सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सीक्वेन वर्क ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन पर सीक्वेन वर्क ब्लाउज से बेस्ट कुछ नहीं है। आप भी ऐसा डिजाइन सिलवा सकती हैं। साथ में मिनिमल चोकर नेकलेस प्यारा लगेगा। 

Image credits: Pinterest

ननद के उड़ जाएंगे तोते,जब ससुराल में पहनेंगी Sonam Kapoor जैसी 8 जूलरी

170 करोड़ का बंगला, 115 करोड़ नेट वर्थ, रॉयल लाइफ जीती है सोनम कपूर

सावन में पहनें हरी साड़ी , बरसेगी भोलेनाथ की कृपा

पडोसी भी होगा लट्टू जब पहनेंगी स्नेहा रेड्डी से 7 ब्लाउज़ डिज़ाइन