Lifestyle

Karwa chauth पर वाइफ करना है इंप्रेस,गिफ्ट करें ये 7 स्पेशल ज्वेलरी

Image credits: our own

करवाचौथ पर पत्नी को दें सरप्राइज

करवाचौथ करीब है। पत्नी पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। आप इस दिन दो स्पेशल बनाने के लिए इन 7 ज्वेलरी गिफ्ट से वाइफ को सरप्राइज दें सकते हैं। 

Image credits: our own

RING

अगर आपका बजट ज्यादा नही हैं तो 10-15 हजार में अच्छी सी रिंग खरीदकर वाइफ को दे सकते हैं। ये दिखने में सिंपल होगी जिसे वह रोज भी पहन सकती हैं।
 

Image credits: our own

Gold Earrings

करवाचौथ पर पत्नी को गोल्ड इयररिंग्स गिफ्ट करें। ये आपको 15-25 हजार के बीच आराम से मिल जाएंगे। आपकी वाइफ भी ये देखकर खुश हो जाएंगी।
 

Image credits: our own

Gold chain

करवाचौथ गिफ्ट के लिए गोल्ड चेन भी बेस्ट ऑप्शन है। आप सिंपल चेन वाइफ को गिफ्ट कर सकते हैं। ये आपको 20-30 हजार के अंदर मिल जाएगी। 

Image credits: our own

Mangalsutra

मंगलसूत्र सुहाग की निशानी है। करवाचौथ पर इससे बेस्ट गिफ्ट हो नहीं सकता। आपका बजट ठीक-ठाक है तो 35-40 हजार के बीच में आपको ये आराम से मिल जाएगा। 

Image credits: our own

Nose pin

करवाचौथ का गिफ्ट भी देना है और बजट नहीं है तो आप वाइफ को नोज पिन गिफ्ट कर सकते हैं। ये 4-5 हजार में आसानी से मिल जाएगी। 

Image credits: our own

Gold Coin

आप हर बार वाइफ को ज्वेलरी गिफ्ट करते हैं और इस बार कुछ अलग सोच रहे हैं तो Gold Coin गिफ्ट कर सकते हैं। ये ऑफर्डेबल होने के साथ डिफरेंट भी होगा। 

Image credits: our own

Payal

पायल पहनना हर लड़की को पसंद होता है। आप वाइफ को पायल गिफ्ट कर सकते हैं। मार्केट में एक से एक डिजाइनर पायल आपको मिल जाएंगी। ये 1500-2500 के अंदर आप खरीद सकते हैं। 

Image credits: our own

चाहिए अमीरों वाली फीलिंग तो जरूर करें इन 10 देशों की सैर

दिल्ली-बॉम्बे से सस्ता है Dubai का फ्लाइट टिकट- October में घूम आइये 

दुर्गा पूजा में पहने Janhvi Kapoor के इयररिंग- लोग कहेंगे 'हाय झुमका'

बीच इवेंट डायरेक्टर को किया था Kiss,अब Bigg Boss के घर का बढ़ाया पारा