दुर्गा पूजा में पहने Janhvi Kapoor के इयररिंग- लोग कहेंगे 'हाय झुमका'
lifestyle Oct 18 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
ड्रॉप डाउन झाला
जान्हवी ने गोल्डन और मॉव कलर का ड्रॉप डाउन झाला पहना है साड़ी पर यह इयररिंग बहुत सुंदर लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
जड़ाऊ चांदबाली
जड़ाऊ ज्वेलरी थोड़ी महंगी होती है लेकिन इसका लुक बहुत रॉयल होता है। जान्हवी ने गोल्डन ब्लाउज के साथ जड़ाऊ ज्वेलरी पहनी है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है।
Image credits: our own
Hindi
मिरर झुमका
जान्हवी ने मिरर झुमके के साथ मैचिंग मांगटीका पहना हुआ है। लहंगे पर यह लुक कैरी करके आप कमाल लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
ग्रीन चांद बाली
जान्हवी ने कपड़े के हिसाब से कंट्रास्ट चांद अली लगाई है। आप इस चांद बाली को ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
रोज गोल्ड ड्रॉप डाउन इयररिंग
जान्हवी ने रोज गोल्ड ग्रीन और सिल्वर कलर की ड्रॉप डाउन इयररिंग पहनी है यह ज्वेलरी आजकल फैशन में है।
Image credits: our own
Hindi
कुंदन झुमका
सफेद कुंदन झुमके पर ग्रीन मोतियां लगी हुई है। कुंदन और मोती का फैशन एवरग्रीन होता है आप इसे गजरे के साथ पहनिए शानदार लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
मिरर चांद बाली
जान्हवी ने यहां मेटल की मिरर चांद वाली पहनी है। यह झुमका वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों के साथ जचता है
Image credits: our own
Hindi
कुंदन और मोती का झुमका
कुंदन और मोती के झुमके हमेशा ट्रेंड में रहते हैं । फेस्टिव सीजन में यह एथेनिक आउटफिट के साथ बहुत सुंदर लगते हैं।