Lifestyle

थम जाएगी पूरे मोहल्ले की निगाहें,जब 8 बैकलेस ब्लाउज में मारेंगी अदाएं

Image credits: Pinterest

क्रिस क्रॉस डोरी ब्लाउज

अगर आप बैकलेस ब्लाउज डिजाइन में डोरी लगवाना चाहती हैं तो इस तरह क्रिस क्रॉस लूप बनवा सकती हैं। आप चाहे तो लूप के हिस्से पर छोटी-छोटी मोतियां भी लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest

पर्ल ब्लाउज

महफिल में लाइमलाइट लूटना चाहती हैं तो ब्लाउज के पीछे मोतियों की लेयर लगवा सकती हैं। यकीन जानिए आपकी सहेलियां आपसे डिजाइनर का नाम जरुर पूछेंगी।

Image credits: Pinterest

लटकन ब्लाउज डिजाइन

बैकलेस ब्लाउज को अगर आप एंबेलिश लुक देना चाहती हैं तो इस तरह लटकन भी लगवा सकती हैं जो आपके ब्लाउज में चार चांद लगा देगा।

Image credits: Pinterest

बटरफ्लाई बैकलेस

बोल्ड लुक चाहती हैं तो बटरफ्लाई लुक में बैकलेस बनवा सकती हैं । इससे आपका कर्वी फिगर फ्लॉन्ट होता नजर आएगा।

Image credits: Pnterest

क्रिस क्रॉस बैकलेस

क्रिस क्रॉस बैकलेस पर आप इस तरह से मिरर लगवा सकती हैं साथ ही ऊपर के हिस्से में डोरी में मैचिंग लटकन आपके ब्लाउज के लुक को शानदार बना देगा।

Image credits: Pinterest

पर्ल बैकलेस

बैकलेस ब्लाउज पर डोरी नहीं लगवाना चाहती हैं तो इस तरह मोतियों की लेयर लगवा सकती हैं। मोतियों की लेयर आप अपनी चॉइस के अनुसार रंग-बिरंगे कलर्स में भी लगवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest

वी शेप बैकलेस ब्लाउज

बनारसी या कॉटन साड़ी पर वी शेप बैकलेस ब्लाउज सुंदर लगता है।  आप चाहे तो ऊपर के हिस्से पर लटकन भी लगवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest

50 की उम्र में पतिदेव का उमड़ेगा प्यार, पहनकर देखें भाग्यश्री सी 8 साड़ी

फिगर लगेगा फिट एंड फाइन, पहनकर तो देखें नीरू बाजवा सी 7 साड़ी डिज़ाइन

बेटी के ससुराल में जम कर होगी तारीफ,समधन को गिफ्ट करें तब्बू सी 7 साड़ी

सस्ता ऑउटफिट भी लगेगा महंगा , जब पहनेंगी ईशा अम्बानी सा 8 लहंगा