होली एंजॉय करने से पहले बच्चों की स्किन को कर लें प्रोटेक्ट
lifestyle Mar 25 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Pinterest
Hindi
होली में बच्चों की स्किन को करें सुरक्षित
देशभर में आज होली का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। बच्चे भी होली के रंगे से रंगने के लिए तैयार हैं। बच्चों की स्किन को होली में सुरक्षित रखने के लिए कुछ टिप्स अपना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
रंग लगने से पहले ही बच्चों की स्किन में लगा दें तेल
अगर आपके बच्चों को होली के रंग खूब पसंद हैं तो होली खेलने से पहले उसकी स्किन को प्रोटक्ट कर लें। सरसों या नारियल का तेल को पूरे शरीर में लगा दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
होली में बच्चों को फुल आस्तीन के हल्के कपड़े पहनाएं
होली के दिन बच्चों को हाफ नहीं बल्कि फुल स्लीव्स के कपड़े पहनाएं। ऐसा करने से उनके शरीर का अधिकतर हिस्सा रंगने से बच जाएगा। हल्के कपड़े जल्दी सूख भी जाते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
होली में करें हर्बल रंगों का इस्तेमाल
बच्चों को कैमिलकल रंग बिल्कुल न दें। कैमिकल रंग देरी से छूटते हैं और स्किन में बुरा प्रभाव भी पड़ता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बच्चों के बालों में होली में लगाएं तेल
होली में बच्चों की स्किन को सुरक्षित रखने के साथ ही बालों का भी खास ध्यान दें। आप बालों में नारियल या बादाम का तेल लगा सकती हैं। ताकि बाद में रंग आसानी से निकल जाए।
Image credits: Pinterest
Hindi
होली में बच्चों के नाखूनों को रखें साफ
बच्चों को नाखूनों को होली खेलने से पहले काट दें। ऐसा करने से नाखूनों में रंग नहीं भरेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
बच्चों को होली में सिर पर पहना सकते हैं कैप
होली के दिन बच्चों की त्वचा को जितना हो सके ढक दें। सिर में बच्चों को रंगीन कैप भी पहना सकते हैं ताकि बालों को ज्यादा रंग न लगे। चाहें तो आंखों में चश्मा भी लगा दें।