Lifestyle

Queen से कम नहीं लगेंगी, पहन कर देखिये तो कंगना जैसी 8 साड़ियां

Image credits: our own

गोल्डन बनारसी साड़ी

होली के दिन आप कंगना की साड़ी को कॉपी करती हैं तो बिल्कुल संस्कारी बहु लगेंगी। बालों में गजरा कंगना की खूबसूरती को बढ़ा रहा है इसलिए जब भी यह साड़ी पहने गजरा जरूर लगाए।

Image credits: our own

ऑरेंज कॉटन साड़ी

वर्किंग वूमंस के लिए यह साड़ी एकदम परफेक्ट  है जिसे ऑफिस में भी पहन सकती हैं और फंक्शन में भी । इसका वाइब्रेंट कलर फेस्टिवल के लिए बेस्ट है और कॉटन तो कंफर्टेबल होता ही है।

Image credits: our own

ब्राउन बनारसी साड़ी

ब्राउन कलर की सिल्क साड़ी पर कंगना ने फ्लोरल प्रिंट का ब्लाउज पहना है। कानों में गोल्ड प्लेटेड झुमकी पहनी है। आप चाहे तो इस साड़ी के साथ जूड़ा भी बना कर लुक कम्प्लीट कर सकती हैं।

Image credits: our own

सिल्क साड़ी

प्लेन सिल्क साड़ी पॉकेट फ्रेंडली है जो आप ऑनलाइन शॉपिंग एप से हजार रुपए में खरीद सकती हैं इसके साथ मोतियों की ज्वेलरी शानदार लगेगी।

Image credits: our own

जॉर्जेट साड़ी

पोलका प्रिंट की जॉर्जेट साड़ी में कंगना बहुत ग्रेसफुल लग रही है। उन्होंने गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी पहनी है आप चाहे तो कुंदन भी पहन सकती हैं।

Image credits: our own

सिक्विन साड़ी

कंगना ने बीज और ब्लू कंट्रास्ट की सिक्विन साड़ी पहनी है। ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ गले में हैवी चोकर पहना है और इस लुक में वह एकदम क्वीन लग रही है।

Image credits: our own

पिंक कॉटन साड़ी

गर्मियों के लिए यह कॉटन साड़ी बहुत ही कंफर्टेबल है। कंगना ने पफर स्लीव्स ब्लाउज पहना है। गले में मोतियों की माला से लुक को कंप्लीट किया है और इसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही है।

Image credits: our own

उर्वशी की तरह लगेंगी अप्सरा , पहन कर तो देखें उनके रॉयल झुमके

दिखेंगी कातिल हसीना, पहनें Shivangi Joshi के Blouse Designs

Holi पर दोस्तों को भेजें ये खास शायरी,खुश हो जाएगा दिल

ऐसे होली सेलिब्रेट करता अंबानी परिवार, देखें Inside Photos