Hindi

जाह्नवी का ग्लैम, धकधक गर्ल की मुस्कुराहट से चमका लैक्मे फैशन वीक

Hindi

धकधक गर्ल की मुस्कुराहट ने जीता दिल

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने प्रिंटेड ब्लैक फ्लोरल कोट और पैंट में जलवे बिखेरे। मिनिमल मेकअप के साथ ओपन हेयर में धकधक गर्ल कमाल लग रही थीं। 

Image credits: our own
Hindi

पानी की रानी बनीं शहनाज गिल

एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल की ब्लू वॉटर थीम ड्रेस एकदम कूल लग रही थी। एक्ट्रेस ने वन पीस ड्रेस को ब्लू डेनिम जैकेट के साथ पूरा किया। 

Image credits: our own
Hindi

पर्पल लहंगे में आदित्य राय कपूर के साथ जाह्नवी कपूर

एम्ब्रॉयडरी के साथ पपर्ल लहंगे में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर कमाल लग रही थीं।

Image credits: our own
Hindi

अदिति राव हैदरी ने रॉयल ब्लू में ढाया कहर

लेक्मे फैशन वीक में एक्ट्रेस अदिति का लुक भी खूब चर्चा में रहा। उन्होंने रॉयल ब्लू एम्ब्रॉयडरी लहंगा कैरी किया था। ग्लॉसी मेकअप के साथ हाथों में ब्रेसलेट लुक को कूल बना रहा था।

Image credits: our own
Hindi

भाग्यश्री के बेटे का डीसेंट लुक

भाग्यश्री के बेटे Abhimanyu Dasani ने भी रैंप वॉक किया। ब्लू पैंट और शिमरी जैकेट में अभिमन्यू कमाल लग रहे थे। 

Image credits: our own
Hindi

लेक्मे फैशन वीक में सोनल चौहान

लंबे समय बाद एक्ट्रेस सोनल चौहान रैंप पर नज़र आई। उन्होंने प्रिंटेड शरारा और फ्रंट डीप ओपन टॉप के साथ लुक पूरा किया।  

Image credits: our own
Hindi

लैक्मे फैशन वीक में सेलेब्स के जलवे

लैक्मे फैशन वीक का पांचवा दिन खास रहा। शो में सेलिब्रिटीज के जलवे देखने को मिले। सभी ने रॉयल अंदाज में रैंप वॉक किया। 

Image credits: our own

ईद में मारेंगी लशकारे , जब पहन कर निकलेंगी पूजा हेगड़े का शरारा

होली में बन जाएंगी हॉट रंगीली, जब पहनेंगी सामंथा रुथ के व्हाइट ड्रेस

रमजान में मोहम्मद अली रोड की ये डिश मूंह में ला देंगी पानी, जरूर...

धड़क उठेगा पतिदेव का दिल,जब पहनकर निकलेंगी 10 Blouse Sleeve Designs