Lifestyle

रमजान में मोहम्मद अली रोड की ये डिश मूंह में ला देंगी पानी, करें ट्राई

Image credits: social media

पेनकेक को टक्कर देते हैं सुलेमान उस्मान मिठाईवाला के मालपुआ

रमजान के पाक महीने में मुबंई के मोहम्मद अली रोड की गलियां लज़ीज व्यंजनों से सज जाती हैं। सुलेमान उस्मान मिठाईवाला के यहां के मालपुआ विद रबड़ी पेनकेक को टक्कर देते हैं।

Image credits: social media

बुरहानपुर मावा की  ‘King Of Mawa Jalebi

भूरे रंग की मावा जलेबी रमजान में गई खाने वाली स्वादिष्ट मिठाई है। बुरहानपुर मावा जलेबी लोगों की खासा पसंदीदा हैं। अगर मुंबई में हैं तो  मोहम्मद अली रोड में ये डिश खाना न भूलें।

Image credits: social media

मसाला मिल्क के बिना स्वाद है अधूरा

रोजा रखने के दौरान प्यास बहुत ज्यादा लगती है। ऐसे में रोजा तोड़ते समय सबसे पहले मसाला मिल्क ही याद आता है। दूध के साथ केसर और हल्दी का कॉम्बो बहुत स्वादिष्ट लगता है।

Image credits: social media

मोहम्मद अली रोड की गलियों में चखें फिरनी का स्वाद

चावल को पीस कर बनाई जाने वाली स्वादिष्ट मिठाई फिरनी का स्वाद लाजवाब है। इस स्वीट डिश में दूध के साथ ही मलाई, चीनी, केसर मिलाकर मिट्टी के बर्तनों में परसा जाता है। 

Image credits: social media

मुंबई की फेमस नल्ली निहारी

रमजान के महीने में Nalli Nihari बेहद पसंद की जाने वाली डिश है। स्वादिष्ट ग्रेव संग इसका स्वाद रुमाली रोटी के साथ लिया जा सकता है। 

Image credits: social media

Tandoori Quill का लें मजा

अगर मीट खाना पसंद है तो तंदूर में पकाए गए  Tandoori Quill खाकर पेट तो भर जाएगा लेकिन आपका मन नहीं भरेगा। 

Image credits: social media

मोहम्मद अली रोड में संजू बाबा चिकन का लें मज़ा

नूर मोहम्मद होटल में आप एक्टर संजय दत्त के नाम से मशहूर संजू बाबा चिकन ट्राई कर सकते हैं। इसकी कीमत 200 रुपये है। 
 

Image credits: social media
Find Next One