Lifestyle

Neha Sharma जैसी दिखेंगी हॉट,वियर करें 10 Blouse Designs

Image credits: our own

स्टाइलिश लहंगा ब्लाउज डिजाइन

नेहा शर्मा ने प्रिंटेड लहंगे को स्वीटहार्ट नेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर किया है। न्यूड लिप्सप और गोल्ड राउंड चेन अटायर को कंप्लीट कर रही है। आप भी ऐसा ब्लाउज चुन सकती हैं।

Image credits: insta

फैंसी न्यू ब्लाउज डिजाइन

आजकल फुल स्लीव में मल्टीकलर ब्लाउज खूब पसंद किए जा रहे हैं। जिसे आप लहंगे-साड़ी दोनों संग वियर कर सकती हैं। रिवीलिंग ब्लाउज पसंद है तो नेकलाइन डीप रखें इससे हॉटनेस और बढ़ेगी।

Image credits: insta

थ्रेड वर्क न्यू ब्लाउज डिजाइन

थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन पर सारा फोकस नेकलाइन पर होता है। आप वी नेक में ये डिजाइन चुन सकती हैं। अगर नेक को ग्लैमरस दिखाना है तो नो जूलरी लुक के साथ अटायर कंप्लीट करें।

Image credits: insta

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

नेहा शर्मा बैकलेस ब्लाउज डिजाइन बेहद खास है। जहां मल्टीपल कलरफुल डोरियां दी गई हैं जो बैक को अच्छे से फ्लॉन्ट कर रहा है। आप भी हॉल्टर नेक में ये डिजाइन चुन सकती हैं। 

Image credits: insta

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

वी नेक ब्लाउज डिजाइन प्लेन से प्लेन लुक को ग्लैम बना देता है। आप भी नेहा की तरह सिंपल लहंगा-साड़ी को नी वेक ब्लाउज संग पेयर करे। हैवी लुक देने के लिए लेयर्ड नेकलेस वियर करें।

Image credits: insta

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

मिरर वर्क ब्लाउज का ट्रेंड लौट आया है। लहंगे के साथ ये ब्लाउज ज्यादा पसंद किया है। गर,क्लीवेज फ्लॉन्ट करना पसंद है तो डीप यू नेक में ब्लाउज सिलवा कर आप कहर ढा सकती हैं। 

Image credits: insta

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

हैवी ब्लाउज की तलाश है तो लीफ शेप में मोत और थ्रेड वर्क ब्लाउज सिलवा सकती हैं। आजकल ऐसे ब्लाउज रेडीमेड भी मिल जाएंगे। जिसे पहन कर गॉर्जियस लगेंगी। 

Image credits: our own

सीक्वेंस वर्क ब्लाउज डिजाइन

नेहा शर्मा ने वेलवेट लहंगे के साथ सीक्वेंस वर्क ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है। आप वी नेक में स्लीवलेस या वन स्ट्रिप ब्लाउज चुने। जिसे प्रिंटेड या सिफॉन साड़ी संग वियर कर सकती हैं। 

Image credits: our own

रखना है खुद को फिट तो आज से फॉलो करें मानुषी छिल्लर का डाइट प्लान

गर्मियों में लगेंगी Hot, कॉपी करें Taapsee के स्लीवलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन

Eid पर अम्मी उतारेंगी नजर,पहनें Janhvi Kapoor के 10 Lehenga-Saree

होली में सिर्फ गालों में नहीं फ्लोरल लुक से साड़ी पर भी बरसाएं रंग