Lifestyle

लोहड़ी पर ससुराल में बनाएं सरसों का साग, नोट करें Easy Recipe

Image credits: our own

Lohri 2024 पर बनाएं सरसों का साग

ससुराल में पहली लोहड़ी है तो सरसों का साग और मक्के की रोटी जरूर बनाएं। इसका स्वाद बेतोड़ होता है और इसे बनाना भी आसान है ये सेहत के लिए फायदेमंद होती है।

Image credits: our own

सरसों का साग बनाने की सामाग्री

 सरसों की पत्ते 500 ग्राम
पालक बथुआ-100 ग्राम
1 प्याज, 250 ग्राम टमाटर
3-4 लहसुन-मिर्च
आधा टुकड़ा अदरक
2 बड़े चम्मच घी-तेल
चुटकी भर हींग

 

 

 

 

Image credits: our own

साग बनाने के लिए मसाले

 हाफ टेबल स्पून जीरा
हाफ टेबल स्पून हल्दी
आधा चम्मच लाल मिर्च
नमक स्वादानुसार
हाफ टेबल स्पून मक्के का आटा
2 छोटे टुकड़े गुड़ 

Image credits: our own

सरसों का साग रेसिपी स्टेप-1

सबसे पहले पालक सरसों और बथुआ को पानी से धोकर काट लें और कुकर में गैस पर चढ़ा दें। एक सीटी के बाद इसे बंद कर बाउल में ठंडा होने के लिए निकाल लें। 
 

Image credits: our own

स्टेप-2

अब प्याज,लहसुन,टमाटर को पीसकर पेस्ट बनाए। गैस में पैन गर्म करें उसमें मक्के के आटे को ब्राउन होने तक भूनकर अलग कर लें, उसी पैन में तेल गर्म कर जीरा हींग डालें। 

Image credits: our own

स्टेप-3

जीरा भुनने के बाद हल्दी डालें और इसके बाद प्याज-लहसुन वाला पेस्ट डालकर तेल अलग होने तक भूनें। दूसरी ओर मिक्सर में पालक और सरसों को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।

Image credits: our own

स्टेप-4

सरसो को जब मिक्सी में पीसें, इसमें थोड़ा से गुड़ डाले ये टेस्ट को हल्का मीठा करता है। याद रहे गुड़ ज्यादा नहीं मिलाना है नहीं तो स्वाद खराब हो जाएगा। तड़के में सरसों का साग डालें।
 

Image credits: our own

स्टेप-5

तड़के वाले पैन में सरसों का साग के साथ भुना हुआ मक्के का आटा मिलाएं और स्वादानुसार नमक डालकर चलाते रहें और 5-8 मिनट तक पकाएं। जब ये पक जाएगा तो भिनी खूशबू आएगी।
 

Image credits: our own

स्टेप-6

भिनी खूशबू के साथ समझ जाएं की साग पक चुका है। अब गैस बंद कर दें और ऊपर से देसी घी डालें और अच्ची तरह मिक्स कर मक्के की रोटी के साथ गर्मागर्म सर्व करें। 
 

Image credits: our own

Ileana D'Cruz के एथनिक लुक्स आप भी करें Try

मोहब्बत का इजहार होगा खास,पार्टनर संग करें ये जगह Explore

ननंद पूछेगी दाम जब लोहड़ी पर पहनेंगी Iqra Aziz के 10 यूनिक सूट

अब बचेंगे पैसे! सिंपल-हैवी साड़ी संग जंचेगे ये 10 मल्टीकलर ब्लाउज