दीदी का देवर होगा दीवाना, जब पहनेंगी Sonam Kapoor के 8 लहंगे
lifestyle May 08 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
बीज कलर लहंगा
बीज कलर के लहंगे पर थ्रेड एंब्रॉयडरी है। सोनम ने कोरल ज्वेलरी, बालों की चोटी और गोल्ड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट नेट लहंगा
भाई की बारात में अगर आप अलग नजर आना चाहती हैं तो सोनम के व्हाइट घेरदार लहंगे को रीक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह का लहंगा आप बाजार से कपड़ा लेकर भी डिजाइनर से बनवा सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट एंब्रायडर्ड लहंगा
सोनम ने यहां थ्रेड एंब्रायडरी का जॉर्जेट लहंगा पहना है जिसके साथ उन्होंने हैवी अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी कैरी किया है और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट एंब्रायडर्ड लहंगा
देवर की बारात में आप सोनम कपूर का वाइट लहंगा पहनती हैं तो ससुराल वाले आपकी नजर उतारेंगे। सोनम ने इसके साथ ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी कैरी किया है और एचडी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
एंब्रायडर्ड लहंगा
व्हाइट कलर के लहंगे पर गोल्ड जारी का काम है। सोनम ने हैवी कुंदन ज्वैलरी और गोल्ड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
सिल्वर लहंगा
सोनम ने यहां सैटिन का सिल्वर लहंगा पहना है जिसका डिजाइन काफी अलग है । उन्होंने पुशअप के साथ श्रग कैरी किया है और हाइलाइटेड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट हेवी एंब्रायडर्ड लहंगा
व्हाइट कलर का ब्राइडल लहंगा ढूंढ रही हैं तो सोनम के लहंगे से आइडिया ले सकती हैं जिस पर सिक्विन जरी का काम है। सोनम ने कुंदन की ज्वेलरी पहना है आप चाहे तो AD भी कैरी कर सकती हैं।