Hindi

इस सुपर क्लासी घर में अर्जुन संग टाइम बिताती हैं Malaika Arora !

Hindi

लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा ने भले फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन उनकी लव लाइफ और लाइफस्टाइल से वह चर्चा में बनी रहती हैं। महंगे आउटफिट से लेकर हैंडबैग्स के साथ मलाइका स्पॉट होती हैं।

Image credits: our own
Hindi

इतने आलीशान घर में रहती हैं मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा अरबाज खान से तलाक के बाद अकेले रह रही हैं। इस वक्त वह अर्जुन कपूर संग रिलेशन में है,लेकिन इन दिनों इससे ज्यादा मलाइका के आलीशान घर की चर्चा हो रही है। 

Image credits: our own
Hindi

आलीशान घर में अर्जुन संग बिताती हैं टाइम

अर्जुन कपूर संग रिलेशन पर मलाइका को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। पर उन्होंने दुनिया की परवाह किए बिना प्यार किया। दोनों बी टाउन के पॉपुलर लव बर्ड हैं। 

Image credits: our own
Hindi

कुछ ऐसा दिखता है मलाइका का घर

मलाइका अरोड़ा को स्विमिंग पसंद हैं। इसलिए उन्होंने आउटर एरिया में बड़ा सा स्वीमिंग पूल बनवा रखा है। जहां वह स्वमिंग करती हैं। यहां बैठने के लिए भी जगह है। 

Image credits: our own
Hindi

लग्जरी किचन

मलाइका कई बार इंस्टाग्राम पर लग्जरी किचन की फोटो शेयर कर चुकी हैं। किचन का इंटीरियर से लेकर बर्तन कर हर चीज सुपर क्लासी है। 

Image credits: our own
Hindi

बेडरुम भी है खास

मलाइका ने बेडरूम का कलर व्हाइट चुना है। उनके बेडरूम में प्लान्ट और मिरर लुक दिया गया है। जो उसे लग्जीरियस बनाता है। 

Image credits: our own
Hindi

ब्रॉड बालकनी

मलाइका के आलीशान घर में ब्रॉड बालकनी भी है। जहां पर वह मॉर्निंग कॉफी पीना पसंद करती हैं। उन्होंने बालकनी की कई तस्वीरें साझा की है। 

Image credits: our own

सिंपल हो या भारी, हर साड़ी संग जंचेंगे Ananya Panday के 10 ब्लाउज

79 करोड़ का पैकेज, 60,0000 की कंपनी के CEO,आखिर कौन है ये शख्स ?

करोड़ों का आलीशान घर,ऑडी,बीएमडब्लू,! शहज़ादे जैसी लाइफ है बाबर आज़म की

मिलियंस की प्रॉपर्टी,मर्सिडीज़ कलेक्शन! रॉयल लाइफ जीती हैं विद्या बालन