Lifestyle
IIT बॉम्बे से पढ़े दिग्गज लोग आज ग्लोबल कंपनियों की कमान संभाल रहे हैं। उनके पैकेज करोड़ों में हैं। आज ऐसे ही शख्स की बात करेंगे जो इस संस्थान से निकलकर CEO पद संभाल रहे हैं।
बता दें, ये कोई और नहीं बल्कि Infosys के सीईओ सलिल पारेख हैं। IIT बॉम्बे से पढ़े सलिल सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले व्यक्तियों में से एक हैं। उनका पैकेज सुन आपके होश उड़ जाएंगे।
सलिल पारेख आईआईटी बॉम्बे से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। साथ ही कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।
वित्त वर्ष 2022-23 में उनका पैकेज में 21 फीसदी की गिरावट आई थी लेकिन इसके बाद भी वह 56.4 करोड़ का पैकेज पर रहे। यानी उन्होंने हर दिन 15.4 लाख से ज्यादा कमाए।
2022 में Infosys ने उनकी सैलरी में 88 फीसदी की बढ़ोत्तरी की। जिसके बाद उनका पैकेज 79.75 करोड़ का हो गया। यानी सलिल पारेख ने हर रोज 21 लाख रुपये से कमाए।
सलिल पारेख ने 2018 में यूबी प्रवीण के बाद सीईओ पद संभाला। वह पारेख अन्सर्ट एंड यंग में काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं, वह 25 सालों तक कैपजेमिनी में बोर्ड सदस्य थे।
सलिल पारेख के पास लगभग 30 सालों का अनुभव है। उनका वर्किंग रिकॉर्ड हमेशा अच्छा रहा है। वह इस वक्त इनफोसिस को नई बुलंदियों पर पहुंचा रहे हैं।