Lifestyle

79 करोड़ का पैकेज, 60,0000 की कंपनी के CEO,आखिर कौन है ये शख्स ?

Image credits: Getty

IIT बॉम्बे ने दिए कई दिग्गज

 IIT बॉम्बे से पढ़े दिग्गज लोग आज ग्लोबल कंपनियों की कमान संभाल रहे हैं। उनके पैकेज करोड़ों में हैं। आज ऐसे ही शख्स की बात करेंगे जो इस संस्थान से निकलकर CEO पद संभाल रहे हैं।
 

Image credits: Getty

भारत की दूसरी बड़ी Tech कंपनी का नेतृत्व

बता दें, ये कोई और नहीं बल्कि Infosys के सीईओ सलिल पारेख हैं। IIT बॉम्बे से पढ़े सलिल सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले व्यक्तियों में से एक हैं। उनका पैकेज सुन आपके होश उड़ जाएंगे।

Image credits: Getty

एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई

सलिल पारेख आईआईटी बॉम्बे से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। साथ ही कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।

Image credits: Getty

सैलरी घटने के बाद भी हाईस्ट पेड CEO

वित्त वर्ष 2022-23 में उनका पैकेज में 21 फीसदी की गिरावट आई थी लेकिन इसके बाद भी वह 56.4 करोड़ का पैकेज पर रहे। यानी उन्होंने हर दिन 15.4 लाख से ज्यादा कमाए।
 

Image credits: Getty

2022 में Infosys ने की पैकेज में बढ़ोत्तरी

2022 में Infosys ने उनकी सैलरी में 88 फीसदी की बढ़ोत्तरी की। जिसके बाद उनका पैकेज  79.75 करोड़ का हो गया। यानी सलिल पारेख ने हर रोज 21 लाख रुपये से कमाए। 
 

Image credits: Getty

2021 में संभाली Infosys की कमान

सलिल पारेख ने 2018 में यूबी प्रवीण के बाद सीईओ पद संभाला। वह पारेख अन्सर्ट एंड यंग में काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं, वह 25 सालों तक कैपजेमिनी में बोर्ड सदस्य थे।
 

Image credits: Getty

सलिल पारेख को 30 सालों का अनुभव

सलिल पारेख के पास लगभग 30 सालों का अनुभव है। उनका वर्किंग रिकॉर्ड हमेशा अच्छा रहा है। वह इस वक्त इनफोसिस को नई बुलंदियों पर पहुंचा रहे हैं। 
 

Image credits: Getty
Find Next One