Hindi

न बाली न मालदीव,2024 में पार्टनर संग करें ये प्लेस Explore

Hindi

2024 में एक्सप्लोर करें ये देश

2023 में बाली, वियतमान,मालदीव और दुबई भारतीयों की पहली पसंद रहा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं  जो इन सभी देशों से भी ज्यादा सुंदर हैं। 

Image credits: pexel
Hindi

विश लिस्ट में शामिल करें ये देश

अगर नेचर और बीच का मजा एक साथ उठाना है तो मारीशस जरूर जाएं। प्राकृतिक सुंदरता की वजह से ये लाखों सैलानियों का फेवरेट हैं। खास बात ये है कि यहां के लोग हिंदी बोलना जाते हैं। 

Image credits: pexel
Hindi

मॉरीशस में इन जगहों को करें विजिट

इंडियन टूरिस्ट के लिए मॉरीशन परफेक्ट विकेशन डेस्टिनेशन हैं। यहां आप नेचुरल ब्यूटी के साथ मॉरीशस के कल्चर का लुत्फ उठा सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको मॉरीशस की फेसम जगह बताएंगे। 

Image credits: pexel
Hindi

बेल्ले मेयर प्लेज बीच

बेल्ले मेयर प्लेज बीच  मॉरीशस के खूबसूरत जगहों में टॉप पर है। पार्टनर संग टाइम बिताने के लिए इससे शांत जगह शायद ही आपक मिले। इसे मॉरीशस ट्रिप में ये बीच जरूर शामिल करें। 

Image credits: pexel
Hindi

चारमेल

चारमेल में खूबसूरत झरनों के साथ सात रंगों की रेत हैं जो इसे बहुत खूबसूरत बनाती है। यहां आने ऐसा लगता है की मानों धरती छोड़ किसी दूसरे गृह पर आ गए हो। 

 

 

Image credits: pexel
Hindi

ब्लैक रिवर नेशनल पार्के

ब्लैक रिवर नेशनल पार्के चारो और पहाड़ों से घिरा हुआ है। पहले ये केवल जानवरों के शिकार के लिए जाना जाता था लेकिन बाद इसे नेशनल पार्क बनाया गया। यहां जंगल सफारी का मजा उठा सकते हैं।

Image credits: pexel
Hindi

ग्रांड बेसिन

ग्रांड बेसिन झील 1800 फीट पर स्थित हैं। यहां कई हिंदू-देवी देवताओं की मूर्तियां है। शिवरात्रि के मौके पर इस जगह पर लाखों की भीड़ होती है। 

Image credits: pexel
Hindi

पोर्ट लुई जाना न भूलें

मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुई भी सैलानियों के लिए सेंटर ऑफ एट्रेक्शन हैं। यहां पर आप मॉरीशस के नाइट कल्चर का मजा उठा सकते हैं। 

Image credits: pexel

चट से गायब होगा New Party का हैंगओवर, अपनाएं ये रेमिडी

हर जगह दिखेगा जलवा, पहनें चौधरी मैडम के 10 डिजाइनर ब्लाउज

2023 में रहा इन 10 सेसी लहंगों का क्रेज, आप भी करें Try

2024 में भी दिल चुरा लेंगी 10 यूनिक साड़ियां