Hindi

चट से गायब होगा New Party का हैंगओवर, अपनाएं ये रेमिडी

Hindi

चंद घंटों बाद दस्तक देगा 2024

नए साल की तैयारी हो गई है। जश्न के लिए लोग तैयार हैं कुछ घंटों बाद नया साल दस्तक देने वाला हैं। ऐसे में आपने भी दोस्तो,फैमिली संग न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्लान बना रखा होगा।
 

Image credits: our own
Hindi

नए साल के जश्न में हेल्थ का ख्याल

31 दिसंबर को लोग जमकर पार्टी करते हैं और ड्रिंक करते हैं और उन्हें हैंगओवर हो जाता है। ऐसे में हैंगओवर उतारने के लिए आप पहले से रेमिडी तैयार कर लें। 
 

Image credits: our own
Hindi

हैंगओवर उतारने में काम आएंगे देसी नुस्खे

अगर पार्टी के बाद हैंगओवर ज्यादा हो गया है तो आप देसी नुस्खे अपना कर हैंगओवर से निजात पा सकती हैं. 

Image credits: our own
Hindi

इलेक्ट्रॉल वाला पानी

ओवरडोज होने पर मिनिरल वॉटर या इलेक्ट्रॉल वाला पानी पीएं। ये हैंगओवर उतारने में हेल्पफुल होता है। इससे सिर दर्द में आराम मिलता हैं। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

खट्टे फल

हैंगओवर दूर करने में खट्टे फल सहायक होती हैं। आप नीबूं,संतरे समेत खट्टे फलो का जूस पीए। इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालते हैं। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

नारियल पानी

शराब पीने से शरीर में डिहाईड्रेशन की प्रॉब्लम बढ़ जाती हैं। ऐसे में हैंगओवर का खतरा रहता है। इस दौरान आप नारियल पानी का सेवन करें इसे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

अदरक

अदरक में कई तरह के औषधीय गुण होते हैं। पार्टी हैंगओवर उतारने के लिए आप अदरक के टुकड़ों को चबाएं या अदरक से बना हुआ काढ़ा पीएं। इससे हैंगओवर आसानी से उतर जाता है। 


 

Image credits: our own

हर जगह दिखेगा जलवा, पहनें चौधरी मैडम के 10 डिजाइनर ब्लाउज

2023 में रहा इन 10 सेसी लहंगों का क्रेज, आप भी करें Try

2024 में भी दिल चुरा लेंगी 10 यूनिक साड़ियां

अच्छे-अच्छे रइसों को मात देती ये महिला,दौलत में अंबानी-अडानी भी पीछे