Lifestyle

सो ब्यूटीफुल,सो एलीगेंट ! दिवाली में मृणाल ठाकुर के लहंगे में लगेंगी

Image credits: our own

पीला जॉर्जेट लहंगा

मृणाल ने पीले रंग के जॉर्जेट लहंगा को तैयार किया है फुल एंब्रायडरी ब्लाउज है। इस लुक को अगर आप ट्राई करती हैं तो दिवाली में सिर्फ आपके चर्चे होंगे।

Image credits: our own

पर्पल एंब्रायडर्ड लहंगा

यह भरे काम का लहंगा है, अगर आप इस लुक को ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी के साथ रीक्रिएट करती हैं तो यकीन जानिए दिवाली में आपकी कजिंस आपको देखकर जल जाएंगे।

Image credits: our own

पीला प्रिंटेड शिफॉन लहंगा

मृणाल ने इसमें प्रिंटेड शिफॉन लहंगे को दीप वी शेप ब्लाउज के साथ कैरी किया है। हैवी इयररिंग और खुले बालों के साथ अपने लुक को परफेक्ट बनाया है।

Image credits: our own

रेड फ्लोरल लहंगा

इस लहंगे में मृणाल कहर ढा रही है। यकीन जानिए अगर आप इस लहंगे को रीक्रिएट करती हैं तो ससुराल में सब सिर्फ आपको देखेंगे।

Image credits: our own

क्रीम लहंगा

क्रीम लहंगे को मृणाल ने कम्प्लीट ज्वेलरी के साथ पेयर किया है, दिवाली में ऑफिस लहंगा को पहन कर गॉर्जियस लगेंगी।

Image credits: our own

लाइट पिंक लहंगा

अगर शादी के बाद आपकी पहली दिवाली है तो यह लहंगा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। पति आपको देखकर कहेंगे "सो ब्यूटीफुल सो एलिगेंट जस्ट लुकिंग वाओ"

Image credits: our own

येलो प्रिंटेड लहंगा

यह लहंगा आसानी से आप अपने टेलर से बनवा सकती हैं। मृणाल ने जिस तरह जुड़े में फ्लावर लगाया है आप भी लगाएं। एकदम अप्सरा लगेंगी।

 

Image credits: our own

डार्क ग्रीन और गोल्डन लहंगा

यह कनकन वाला फ्लेयर्ड लहंगा है। मृणालिनी ब्रेड व नेक ब्लाउज पहना है जो उनके लुक को पारंपरिक के साथ सेक्सी भी बना रहा है।

Image credits: our own

ठहर जाएंगे दिल ! जब दिवाली पर पहनेंगी 9 Green Jewellery सेट

'लुटेगा UP-बिहार', जब दिवाली पर पहनेंगी Shilpa Shetty के 9 लहंगे

दिवाली में पहने डोरी वाले ब्लाउज, टुकुर टुकुर देखेंगे पतिदेव

दिवाली में रिक्रिएट करें मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की साड़ियां