Lifestyle

'लुटेगा UP-बिहार', जब दिवाली पर पहनेंगी Shilpa Shetty के 9 लहंगे

Image credits: our own

गोल्डन लहंगा

दिवाली पर परफेक्ट फिगर चाहिए तो शिल्पा शेट्टी का गोल्डन लहंगा वियर करें। शिल्पा ने यू शेप ब्लाउज के साथ ग्रीन नेकलेस वियर किया है। आप नो ज्वेलरी लुक के साथ इसे पहन सकती हैं। 

Image credits: our own

बनारसी लहंगा

आप शिल्पा के इस लहंगे को मम्मी की बनारसी साड़ी के साथ रिक्रिएट करें। डिफरेंट लुक देने के लिए ब्रॉड नेक ब्लाउज और शर्ट टाइप ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: our own

पिंक लहंगा

अगर सुसराल में पहली दिवाली है तो शिल्पा का पिंक कढ़ाईदार लहंगा परफेक्ट है। आप पफ दार ब्लाउज के साथ इसे वियर कर सकती हैं। अलग डिफरेंट लुक चाहिए तो राजस्थानी ज्वेलरी पहनें। 

Image credits: our own

प्रिंटेड मल्टीकलर लहंगा

दीवाली खुशियों का त्योहार है। इसलिए एक्ट्रेस से प्रिंटेड मल्टीकलर लहंगा फेस्विटल के लिए परफेक्ट है। आप पिंक हैंगिग ब्लाउज के इसे वियर करें। ऑक्सीडेंट ज्वेलरी खूबसूरती बढ़ाएगी। 

Image credits: our own

ऑरेंज लहंगा

शिल्पा आरेंज लहंगे में कमाल लग रही हैं। कढ़ाईदार वी नेक ब्लाउज को उन्होने ऑक्सीडेंट ज्वेलरी के साथ पेयर किया है। अगर आप शिल्पा जैसा लुक चाहती हैं तो नोजपिन हैवी रखिएगा। 

Image credits: insta

व्हाइट लहंगा

दिवाली पर ऑफ बीट कलर लहंगे भी खूब जंचते है। आप शिल्पा के व्हाइट कढ़ाईदार लहंगे को चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने सिल्वर ज्वेलरी संग लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: our own

लेयर्ड लहंगा

लेयर्ज लहंगा ट्रेंड में है। दिवाली पर शिल्पा का बनारसी साड़ी से तैयार लहंगा आपको हटकर लुक देगा। आप शोल्डलर लेस ब्लाउज औऱ नेकलेस के साथ लुक को पूरा करें। 

Image credits: our own

रेड लहंगा

एथनिक के साथ मॉर्डन लुक चाहिए तो शिल्पा शेट्टी का रेड लहंगा लुक ट्राई करें। एक्ट्रेस ने सिल्वर इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta

दिवाली में पहने डोरी वाले ब्लाउज, टुकुर टुकुर देखेंगे पतिदेव

दिवाली में रिक्रिएट करें मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की साड़ियां

24 घंटा जुआ खेलने वाले जुआरी ने Sandwich का किया अविष्कार

नानी की पुरानी बनारसी साड़ी से बनाएं 8 New Dress, सहेली भी मांगेगी!