बिजनेस छोड़ आम की खेती करने लगे मुकेश अंबानी ? होती है मोटी कमाई
lifestyle Oct 29 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Getty
Hindi
कंपनी छोड़ ये बिनजेस करने लगे मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वह रिलायंस इंडस्ट्री, जियो समेत कई दिग्गज कंपनियों के मालिक हैं लेकिन इसके अलावा वह आम का भी बिजनेस करते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
भारत के सबसे बड़े आम बगीचे के मालिक मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी के पास भारत का सबसे बड़ा आम का बगीचा है। ये बिहार के दरभंगा में स्थित है। हर साल यहां से आमों को एक्सपोर्ट किया जाता है।
Image credits: our own
Hindi
प्रदूषण से बचने के लिए उगाया बगीचा
दरअसल, रिलांयस की जामनगर रिफाइनरी में प्रदूषण चरम पर था। प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड कई बार चेतावनी जारी कर चुका था। जिसके बाद रिफाइनरी के पास बजंर भूमि पर बगीचा उगाया गया।
Image credits: Getty
Hindi
600 एकड़ में फैले बाग में 200 से ज्यादा आम प्रजातियां
इस बाग में 200 से ज्यादा आम प्रजातियां हैं। जिन्हें विदेशों में एक्सपोर्ट किया जाता है। यहां पर महंगी और दुर्लभ आम प्रजाति मिलती हैं। अमेरिका में इस बाग के फेमस पसंद किए जाते हैं।
Image credits: Pexels
Hindi
मुकेश अंबानी ने पिता को समर्पित किया बाग
मुकेश अंबानी ने बाग का नाम धीरूभाई अंबानी लखीबाग अमराई रखा है। जो उनके पिता को समर्पित है। ये बाग बिहार के दरभंगा में है और केवल इस बाग से अंबानी करोड़ों कमाते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
किसानों को मुफ्त पौधा और बीज किए जाते वितरित
इस बाग से किसानों को हर साल मुफ्त में बीज और आम के पौधे वितरित किए जाते हैं। इसके साथ ही किसानों को आम उगाने की नई तकनीकों से भी अवगत कराया जाता है।
Image credits: our own
Hindi
बाग में पाई जाती हैं दुनिया की दुर्लभ प्रजातियां
बाग में केसर, अल्फासों, आम्रपाली के अलावा, केंट, लिली, कीट, माया जैसी प्रजाती पाई जाती हैं। बीते छह महीनों में अमेरिका ने 4390.87 टन आम भारत से इंपोर्ट किए हैं।