Lifestyle

बिजनेस छोड़ आम की खेती करने लगे मुकेश अंबानी ? होती है मोटी कमाई

Image credits: Getty

कंपनी छोड़ ये बिनजेस करने लगे मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वह रिलायंस इंडस्ट्री, जियो समेत कई दिग्गज कंपनियों के मालिक हैं लेकिन इसके अलावा वह आम का भी बिजनेस करते हैं। 

Image credits: Getty

भारत के सबसे बड़े आम बगीचे के मालिक मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी के पास भारत का सबसे बड़ा आम का बगीचा है। ये बिहार के दरभंगा में स्थित है। हर साल यहां से आमों को एक्सपोर्ट किया जाता है। 

Image credits: our own

प्रदूषण से बचने के लिए उगाया बगीचा

दरअसल, रिलांयस की जामनगर रिफाइनरी में प्रदूषण चरम पर था। प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड कई बार चेतावनी जारी कर चुका था। जिसके बाद रिफाइनरी के पास बजंर भूमि पर बगीचा उगाया गया। 

 

 

Image credits: Getty

600 एकड़ में फैले बाग में 200 से ज्यादा आम प्रजातियां

 इस बाग में 200 से ज्यादा आम प्रजातियां हैं। जिन्हें विदेशों में एक्सपोर्ट किया जाता है। यहां पर महंगी और दुर्लभ आम प्रजाति मिलती हैं। अमेरिका में इस बाग के फेमस पसंद किए जाते हैं। 

 

Image credits: Pexels

मुकेश अंबानी ने पिता को समर्पित किया बाग

मुकेश अंबानी ने बाग का नाम धीरूभाई अंबानी लखीबाग अमराई रखा है। जो उनके पिता को समर्पित है। ये बाग बिहार के दरभंगा में है और केवल इस बाग से अंबानी करोड़ों कमाते हैं। 

 

 

Image credits: Getty

किसानों को मुफ्त पौधा और बीज किए जाते वितरित

इस बाग से किसानों को हर साल मुफ्त में बीज और आम के पौधे वितरित किए जाते हैं। इसके साथ ही किसानों को आम उगाने की नई तकनीकों से भी अवगत कराया जाता है। 

Image credits: our own

बाग में पाई जाती हैं दुनिया की दुर्लभ प्रजातियां

बाग में केसर, अल्फासों, आम्रपाली के अलावा, केंट, लिली, कीट, माया जैसी प्रजाती पाई जाती हैं। बीते छह महीनों में अमेरिका ने 4390.87 टन आम भारत से इंपोर्ट किए हैं। 

 

 

Image credits: google

बिना पीए उतरेगा नशा ! हीरे से महंगी हैं दुनिया की ये 10 शराब

Karwa Chauth पर पतिदेव बरसाएंगे प्यार, Gift करें ये 7 चीजें

मुकेश अम्बानी के घर में नौकर बनने के लिए देना पड़ता है एग्जाम- लाखों...

दिवाली में दिखना है ग्रेसफुल तो पहनें Lavanya Tripathi के ऑउटफिट