Lifestyle
दिवाली में ये साड़ी पहन कर आप लुक बहुत रॉयल लगेगा। आप चाहे रो गले में एक पतली चेन डाल सकती हैं।
डार्क ग्रीन बनारसी के साथ गोल्ड ज्वेलरी कैरी करें , लावण्या ने कमरबंद पहना है अगर आप थोड़ा यूनिक लुक चाहती हैं तो कमरबंद पहन सकती हैं।
ये साड़ी मार्किट में 3 से 4 हज़ार में आसानी से मिल जाएगी। इसे दिवाली में पहन कर आप एक दम पटोला लगेंगी।
ग्रीन साड़ी पर गोल्डन मुकेश वर्क है। इस साड़ी को आप जूड़े के सतह पेयर कर बहुत ग्रेसफुल लगेंगी।
क्रीम पेपर सिल्क साड़ी पर मिरर वर्क है। ये साड़ी आप मोतियों की ज्वेलरी के साथ पेयर करें। लुक परफेक्ट लगेगा।
इस साड़ी के साथ गोल्ड पारम्परिक ज्वेलरी पहन कर आप एलिगेंट लगेंगी।
बीज प्रिंटेड साड़ी के साथ शिमर गोल्डन ब्लाउज पेयर किया गया है। आप चाहें तो मैचिंग ब्लाउज़ पेयर कर सकती हैं।
सरगी थाली क्या है? जिसमें होते हैं 4 तरह के खास Food
आश्का गोराडिया के योग आसन को फॉलो करें - हफ्ते भर में हो जाएंगी पतली
चांद भी लगेगा फीका जब करवाचौथ पर पहनेंगी Aditi Rao Hydari के 8 आउटफिट
इन 7 Dishes के बिना अधूरा है करवाचौथ, जरूर करें Try