Lifestyle

दिवाली में दिखना है ग्रेसफुल तो पहनें Lavanya Tripathi के ऑउटफिट

Image credits: our own

येलो सिल्क साड़ी

दिवाली में ये साड़ी पहन कर आप लुक बहुत रॉयल लगेगा। आप चाहे रो गले में एक पतली चेन डाल सकती हैं।  

Image credits: our own

डार्क ग्रीन बनारसी साड़ी

डार्क ग्रीन बनारसी के साथ गोल्ड ज्वेलरी कैरी करें , लावण्या ने कमरबंद पहना है अगर आप थोड़ा यूनिक  लुक चाहती हैं तो कमरबंद पहन सकती हैं। 

Image credits: our own

येलो जोरजट साड़ी

ये साड़ी मार्किट में 3 से 4 हज़ार में आसानी से मिल जाएगी।  इसे दिवाली में पहन कर आप एक दम पटोला लगेंगी। 

Image credits: our own

ग्रीन साटन साड़ी

ग्रीन साड़ी पर गोल्डन मुकेश वर्क है। इस साड़ी को आप जूड़े के सतह पेयर कर बहुत ग्रेसफुल लगेंगी। 

Image credits: our own

क्रीम पेपर सिल्क सड़ी

क्रीम पेपर सिल्क साड़ी पर मिरर वर्क है।  ये साड़ी आप मोतियों की ज्वेलरी के साथ  पेयर करें। लुक परफेक्ट लगेगा। 

Image credits: our own

ऑरेंज कांजीवरम साड़ी

इस साड़ी के साथ गोल्ड पारम्परिक ज्वेलरी पहन कर आप एलिगेंट लगेंगी। 

Image credits: our own

बीज प्रिंटेड साड़ी

बीज प्रिंटेड साड़ी के साथ शिमर गोल्डन ब्लाउज पेयर किया गया है।  आप चाहें तो मैचिंग ब्लाउज़ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: our own

सरगी थाली क्या है? जिसमें होते हैं 4 तरह के खास Food

आश्का गोराडिया के योग आसन को फॉलो करें - हफ्ते भर में हो जाएंगी पतली

चांद भी लगेगा फीका जब करवाचौथ पर पहनेंगी Aditi Rao Hydari के 8 आउटफिट

इन 7 Dishes के बिना अधूरा है करवाचौथ, जरूर करें Try