विदेशों के भी 'धन कुबेर' है मुकेश अंबानी,खरीद रखे हैं 'राज महल'
Image credits: Getty
भारत ही नहीं विदेश में करोड़ों का बिजनेस
मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से गिने जाते हैं। वह भारत के अलावा दूसरे देशों में भी बिजनेस करते हैं आज हम आपको विदेश में मौजूद उनके होटल के बारे में बताने जा रहे हैं।
Image credits: Getty
Stock Park Hotel
यूनाइटेड किंगडम में मुकेश अंबानी ने 592 करोड़ का लेविश होटल Stock Park खरीद रखा है। (mukesh ambani hotels) जो लग्जरी सुविधाओं से लैस है।
Image credits: pinterest
Mandarin Oriental Hotel
New york में अंबानी Mandarin Oriental Hotel ओन करते हैं जिसकी कीमत 813 करोड रुपए है।
Image credits: pinterest
Palm Jumeirah Area
मुकेश अंबानी ने दुबई में एक विला रिजॉर्ट खरीद रखा है जिसका नाम Palm Jumeirah Area है। और इसकी कीमत 639 करोड रुपए है।
Image credits: pinterest
Anant Vilas
मुकेश अंबानी एक नए प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं। जिसे होटल अनंत विलास के नाम से जाना जाएगा। बता दें, अनंत मुकेश अंबानी के छोटे बेटे का नाम है।
Image credits: Getty
Obrai hotel के साथ डील
हाल ही में ओबेरॉय होटल के साथ मुकेश अंबानी की नई डील हुई है जिसके साथ वह गुजरात में नए लग्जरी होटल ओन करेंगे।
Image credits: pinterest
Tata Group को टक्कर देंगे मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी होटल के सिलसिले में अपने बिजनेस कंपीटीटर टाटा ग्रुप को टक्कर दे रहे हैं बता दे इस वक्त टाटा ताज होटल को ओन करती है