उनके परफेक्ट फिगर पर हर तरह की ड्रेस जंचती है।
दिशा फिटनेस के लिए ज़्यादातर साइकिल चलाने और कार्डियो से जुड़े वीडियो शेयर करती रहती हैं। स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करके भी वह खुद को फिट रखती हैं।
दिशा एक्सरसाइज के साथ डांस करके भी खूब पसीना बहाती हैं । किकबॉक्सिंग से दिशा फ्लेक्सिबिलिटी और स्ट्रेंथ को बढ़ाती हैं। इससे टोंड बॉडी मिलती है।
दिशा सुबह नाश्ते में अंडे, टोस्ट और दूध के साथ दिन की शुरुआत करती हैं
दोपहर के भोजन के लिए, दिशा के पास कार्ब्स और प्रोटीन से भरी प्लेट होती है। चावल और चिकन का कॉम्बिनेशन उनका पसंदीदा है
दिशा के डिनर में अंडे की है खास जगह , भूख लगने पर सलाद भी खा लेती हैं।
खुद को हाइड्रेट रखने के लिए दिशा खूब पानी पीती हैं।
लंच डिनर और ब्रेकफास्ट के आलावा दिशा को जब भी भूख लगती है वो ताज़े फल और जूस का सेवन करती हैं।
दिशा हर रोज़ सुबह में एक घंटा योगा ज़रूर करती है।