जल्द होने वाली है शादी? Celebs के 10 लहंगा ऑप्शन आएंगे बहुत काम
Hindi

जल्द होने वाली है शादी? Celebs के 10 लहंगा ऑप्शन आएंगे बहुत काम

रॉयल एंब्रायडरी बेल्ट लहंगा
Hindi

रॉयल एंब्रायडरी बेल्ट लहंगा

अगर आप शादी में शादी लुक पाना चाहती हैं तो कंगना से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आप उनके जैसा रॉयल एंब्रायडरी वाला ब्लू लहंगा चुनें। साथ ही इसे बेल्ट व हैवी ज्वेलरी के साथ इंहेंस करें। 

Image credits: PTI
सीक्वेन लहंगा डिजाइन
Hindi

सीक्वेन लहंगा डिजाइन

सीक्वेन वर्क को बेहद पसंद किया जाने लगा है। लहंगे में सीक्वेन वर्क आंखों को बेहद अट्रैक्ट करता है। अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं तो आप इस डिजाइन के लहंगे को चुन सकती हैं।

Image credits: PTI
जरदोरी वर्क हैवी लहंगा
Hindi

जरदोरी वर्क हैवी लहंगा

इसबार अगर आपकी खुद की शादी है तो ऐसा आइवरी शेड का जरदोरी वर्क वाला हैवी लहंगा आपकी फर्स्ट चॉइस हो सकता है। ये आपको ट्रेंडिंग ब्राइड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। 

Image credits: PTI
Hindi

चिकनकारी लहंगा डिजाइन

चिकनकारी फेमस ट्रेडिशनल एम्ब्रॉयडरी है। मलमल के कपड़े के लेकर इसे सूती के साथ-साथ सिल्क, जॉर्जेट, शिफॉन आदि फैब्रिक किया जाता है। यह देखने में काफी सुंदर लगती है। 

Image credits: PTI
Hindi

आरी एम्ब्रॉयडरी लहंगा

आरी वर्क का काम मुगल काल से किया जाता आ रहा है। फैशन के मामले में एकदम अपडेट रहने के लिए आप आरी वर्क वाला लहंगा जरूर खरीद सकती हैं। 

Image credits: PTI
Hindi

फ्लोरल मोटिफ लहंगा डिजाइन

फ्लोरल मोटिफ्स यानी ऐसा डिजाइन जिसमें फूल बने होते हैं। इस डिजाइन में लहंगे सबसे ज्यादा अच्छे लगते हैं।हैंड एम्ब्रॉयडरी वाला ये लहंगा आपके फैशन को ट्रेंड का हिस्सा बना सकता है।

Image credits: PTI
Hindi

मिरर वर्क लहंगा डिजाइन

अगर आप कुछ डीसेंट सा सिंपल चाहती हैं तो फैशन के मामले में एकदम अपडेट रहने के लिए ऐसा मिरर वर्क लहंगा भी चुन सकती हैं। यह लहंगा डिजाइन आपको कम कीमत में आसानी से मिल जाएगा। 

Image credits: PTI
Hindi

बूटी डिजाइन ट्रेडिशनल लहंगा

रेड बूटी डिजाइन ट्रेडिशनल लहंगों से पूरी मार्केट भरी होती है। इसपर आप अपनी पसंद का वर्क चुन सकते हैं। ट्रेडिशनल रेड लहंगा एक ऐसा आउटफिट है जिसके प्रति प्यार कभी कम नहीं होता।

Image credits: PTI
Hindi

वेलवेट लहंगा

वैसे सर्दियों में वेलवेट लहंगे भी अच्छे खासे डिमांड में रहते हैं। आप चाहें तो अपनी पसंद का कपड़ा लेकर मनपसंद डिजाइन में वेलवेट लहंगा भी बनवा सकती हैं। 

Image credits: PTI
Hindi

राजस्थानी प्रिंटेड लहंगा

अगर आप तड़कती-भड़कती जरी वर्क से बोर हो गई हैं तो माधुरी दीक्षित की तरह ऐसा प्रिंटेड लहंगा भी ले सकती हैं। इसपर आप राजस्थानी से लेकर किसी भी तरह का मनपसंद प्रिंट चुन सकती हैं। 

Image credits: PTI

बिजनेस छोड़ आम की खेती करने लगे मुकेश अंबानी ? होती है मोटी कमाई

बिना पीए उतरेगा नशा ! हीरे से महंगी हैं दुनिया की ये 10 शराब

Karwa Chauth पर पतिदेव बरसाएंगे प्यार, Gift करें ये 7 चीजें

मुकेश अम्बानी के घर में नौकर बनने के लिए देना पड़ता है एग्जाम- लाखों...