बिना केमिकल यूज के किचेन से चींटियां भगाने के 5 नेचुरल तरीके
Hindi

बिना केमिकल यूज के किचेन से चींटियां भगाने के 5 नेचुरल तरीके

चिटिंयों को किचेन से भगाने में बेहद कारगर हैं ये उपाय
Hindi

चिटिंयों को किचेन से भगाने में बेहद कारगर हैं ये उपाय

क्या आप किचेन में चीटिंयों से परेशान है। उन्हें भागने का कोई कारगर तरीका नहीं सूझ रहा, तो आईए हम आपको ऐसे 5 नेचुरल तरीके बताते हैं, जिससे आपके किचेन में चिटियां घुसने से कतराएंगी।

Image credits: iSTOCK
1. सफ़ेद सिरके का घोल इस्तेमाल करें
Hindi

1. सफ़ेद सिरके का घोल इस्तेमाल करें

सिरका चींटियों को भगाने के लिए प्रभावी उपाय है। इसकी तेज़ गंध चींटियों की गंध ट्रेल्स को बाधित करती है, जिससे वे भोजन तक नहीं पहुंच पातीं। हालांकि ये गंध अस्थाई होती है।

 

Image credits: iSTOCK
कैसे करें उपाय
Hindi

कैसे करें उपाय

स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सिरका-पानी मिलाकर उस जगह छिड़कें जहां चींटियां दिखती हैं। कुछ समय बाद उसे पोंछ दें। यह उपाय डेली करें, जब तक चींटियां पूरी तरह से खत्म न हो जाएं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

2. दालचीनी या लौंग छिड़कें

दालचीनी और लौंग ऐसे मसाले हैं, जो चींटियों को अप्रिय लगते हैं। इनकी तेज़ गंध चींटियों की गंध को फॉलो करने की क्षमता में बाधा डालती है, जिससे वे रसोईघर से दूर भाग जाती हैं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

उपाय करने का तरीका

आप पिसी दालचीनी या साबुत लौंग को खिड़कियों, दरवाज़ों और दरारों के पास रख सकते हैं। इससे न केवल चींटियाँ दूर रहेंगी बल्कि आपके रसोई में एक सुखद खुशबू भी फैल जाएगी।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

3. नींबू का रस इस्तेमाल करें

नींबू का रस अपने खट्टेपन व तेज़ गंध के कारण चींटियों को दूर रखता है। पानी में इसे मिलाकर काउंटरटॉप, फर्श पोंछें। इसके अलावा नींबू के छिलकों को खिड़कियों-दरवाज़ों पर रख सकते हैं।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

4. नमक या काली मिर्च की बाधा बनाएं

चींटियां नमक-काली मिर्च से बचती हैं, क्योंकि यह उनके लिए जलनकारी होते हैं। इन्हें इंट्री प्वाइंट खिड़की, दरवाज़े और दरारों पर छिड़क सकते हैं। इससे चींटियां किचने में नहीं घुसेंगी।

Image credits: iSTOCK
Hindi

5. खीरे के छिलके रखें

खीरे के छिलके, खासकर कड़वे खीरे, चींटियों के लिए नेचुरल इनहैबिटर्स होते हैं। इन्हें उन जगहों पर रखें जहां से चींटियां रसोई में प्रवेश करती हैं। हर दो दिन में छिलकों को बदलते रहें।

Image credits: iSTOCK

हरी मिर्च का जादू: जानें, खाने के 5 फायदे

Ganesh Chaturthi: इन 5 तरीकों से करें गणेश जी की पूजा, मिलेगी तरक्की

पानी पीने का तरीका बदलें, ये 3 गलतियां हो सकती हैं खतरनाक

अपमान का समझदारी से करें सामना, जानें सही रिएक्शन का तरीका