Lifestyle
क्या आप किचेन में चीटिंयों से परेशान है। उन्हें भागने का कोई कारगर तरीका नहीं सूझ रहा, तो आईए हम आपको ऐसे 5 नेचुरल तरीके बताते हैं, जिससे आपके किचेन में चिटियां घुसने से कतराएंगी।
सिरका चींटियों को भगाने के लिए प्रभावी उपाय है। इसकी तेज़ गंध चींटियों की गंध ट्रेल्स को बाधित करती है, जिससे वे भोजन तक नहीं पहुंच पातीं। हालांकि ये गंध अस्थाई होती है।
स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सिरका-पानी मिलाकर उस जगह छिड़कें जहां चींटियां दिखती हैं। कुछ समय बाद उसे पोंछ दें। यह उपाय डेली करें, जब तक चींटियां पूरी तरह से खत्म न हो जाएं।
दालचीनी और लौंग ऐसे मसाले हैं, जो चींटियों को अप्रिय लगते हैं। इनकी तेज़ गंध चींटियों की गंध को फॉलो करने की क्षमता में बाधा डालती है, जिससे वे रसोईघर से दूर भाग जाती हैं।
आप पिसी दालचीनी या साबुत लौंग को खिड़कियों, दरवाज़ों और दरारों के पास रख सकते हैं। इससे न केवल चींटियाँ दूर रहेंगी बल्कि आपके रसोई में एक सुखद खुशबू भी फैल जाएगी।
नींबू का रस अपने खट्टेपन व तेज़ गंध के कारण चींटियों को दूर रखता है। पानी में इसे मिलाकर काउंटरटॉप, फर्श पोंछें। इसके अलावा नींबू के छिलकों को खिड़कियों-दरवाज़ों पर रख सकते हैं।
चींटियां नमक-काली मिर्च से बचती हैं, क्योंकि यह उनके लिए जलनकारी होते हैं। इन्हें इंट्री प्वाइंट खिड़की, दरवाज़े और दरारों पर छिड़क सकते हैं। इससे चींटियां किचने में नहीं घुसेंगी।
खीरे के छिलके, खासकर कड़वे खीरे, चींटियों के लिए नेचुरल इनहैबिटर्स होते हैं। इन्हें उन जगहों पर रखें जहां से चींटियां रसोई में प्रवेश करती हैं। हर दो दिन में छिलकों को बदलते रहें।