आलीशोन हवेली, अरबों के मालिक, जानिए कौन हैं कोलकाता के सबसे अमीर शख्स
Hindi

आलीशोन हवेली, अरबों के मालिक, जानिए कौन हैं कोलकाता के सबसे अमीर शख्स

कौन है कोलकाता के सबसे अमीर व्यक्ति?
Hindi

कौन है कोलकाता के सबसे अमीर व्यक्ति?

हम बात कर रहे हैं बेनू गोपाल बांगुर की जो कोलकाता के सबसे अमीर आदमी हैं। उनके पास करोड़ों की दौलत है। वह कोलकाता के पहले स्नातकों में से एक थे।

Image credits: social media
मारवाड़ी परिवार में हुआ जन्म
Hindi

मारवाड़ी परिवार में हुआ जन्म

बांगुर का जन्म जन्म 1931 में कोलकाता में एक मारवाड़ी व्यवसायी परिवार में हुआ था। वह फेमस श्री सीमेंट्स के मालिक हैं। जो 1992 में पारिवारिक विभाजन के बाद उन्हें विरासत में मिली है।

Image credits: social media
1979 में हुई श्री सीमेंट की शुरुआत
Hindi

1979 में हुई श्री सीमेंट की शुरुआत

श्री सीमेंट की शुरुआत 1979 में जयपुर में हुई। ये देश की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है। कंपनी का भारत में 43.3 मिलियन टन और विदेशों में 47.4 मिलियन टन का व्यापार है

Image credits: social media
Hindi

उम्र के साथ बेटे को सौंपी विरासत

92 साल के बांगुर ने बढ़ती उम्र के साथ श्री सीमेंट की बागडोर बेटे हरि मोहन बांगुर के हाथ में सौंप दी है।
 

Image credits: social media
Hindi

आलीशान हवेली के मालिक हैं बांगुर

बांगुर कोलकाता में स्थित 51,000 वर्ग फुट की हवेली में रहते हैं। जो लग्जरी सुविधाओं से लैस है।

Image credits: social media
Hindi

कितनी है बांगुर की नेटवर्थ?

फोर्ब्स के अनुसार अप्रैल 2022 तक बेनु गोपाल बागुंर की टोटल नेटवर्थ 7.4 बिलियन डॉलर है। जिसके साथ वह भारत के अरबपति उद्योगपतियों में सवार हैं। 

Image credits: social media

दुनिया के इन 7 मंदिरों का नहीं है जवाब,रहस्य ऐसा की सोचते रह जाएंगे आप

Navratri: गरबा नाइट में अलग दिखेंगी आप,जब पहनेंगी 10 डिजाइनर लहंगे

सिंपल साड़ी में भी लगेंगी Hot,पहनें Surbhi Chandna की 10 साड़ियां

धोनी-विराट नही,ये है सबसे अमीर क्रिकेटर,पैसा इतना खरीद लें हजारों घर