Lifestyle
हम बात कर रहे हैं बेनू गोपाल बांगुर की जो कोलकाता के सबसे अमीर आदमी हैं। उनके पास करोड़ों की दौलत है। वह कोलकाता के पहले स्नातकों में से एक थे।
बांगुर का जन्म जन्म 1931 में कोलकाता में एक मारवाड़ी व्यवसायी परिवार में हुआ था। वह फेमस श्री सीमेंट्स के मालिक हैं। जो 1992 में पारिवारिक विभाजन के बाद उन्हें विरासत में मिली है।
श्री सीमेंट की शुरुआत 1979 में जयपुर में हुई। ये देश की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है। कंपनी का भारत में 43.3 मिलियन टन और विदेशों में 47.4 मिलियन टन का व्यापार है
92 साल के बांगुर ने बढ़ती उम्र के साथ श्री सीमेंट की बागडोर बेटे हरि मोहन बांगुर के हाथ में सौंप दी है।
बांगुर कोलकाता में स्थित 51,000 वर्ग फुट की हवेली में रहते हैं। जो लग्जरी सुविधाओं से लैस है।
फोर्ब्स के अनुसार अप्रैल 2022 तक बेनु गोपाल बागुंर की टोटल नेटवर्थ 7.4 बिलियन डॉलर है। जिसके साथ वह भारत के अरबपति उद्योगपतियों में सवार हैं।