Lifestyle
ईद के लिए सारी तैयारियां हो चुकी होंगी। आप ड्रेस के लेकर झुमके तक फाइनल कर लिए होंगे पर अलग दिखना है तो नवल सईद की पर्ल डिजाइन चांदबालियां पहनें ये सूट-साड़ी को हैवी लुक देंगी।
स्टोन वर्क इयररिंग्स सूट से लेकर लहंगे तक में जान डाल देते हैं। आप भी लॉन्ग पैर्टन पर ऐसे इयररिंग्स पहनें। साथ में रिंग ब्रेसलेट टीमअप करें ये एथनिक-मॉर्डन दोनों का टचअप देंगे।
नवल सईद ने सिंपल ब्लैक सूट को हैवी लुक देने के लिए स्क्वायर पर्ल डिजाइन इयररिंग्स पहनें हैं। आप भी ईद पर ऐसे इयररिंग्स पहन सकती हैं। Messho पर ये 500 में इसे खरीद सकती हैं।
वॉर्डरोब में गोल्डन इयररिंग्स जरुर होने चाहिए जिसे आप किसी भी आउटफिट के साथ पेयर करें। ट्राई करें की इसे लॉन्ग डिजाइन में खरीदें ये आजकल चलन में है और फैशेनेबल लगती है।
ससुराल में पहली ईद है तो आप नवल सईद की तरह ट्राइंगल मिरर इयररिंग्स के साथ हैवी मांगटीका चूज कर सकती हैं। वहीं आउटफिट के साथ या फिर कंट्रास्ट में पर्ल डिजाइन नेकलेस बेस्ट रहेगा।
फ्रिंज इयररिंग्स गर्ल्स पर खूब खिलती हैं। आप मिनिमल मेकअप के साथ इसे गाउन और सूट संग वियर कर सकती हैं। वहीं आउटफिट हैवी तो हेयरस्टाइल बन रखें ताकि इयररिंग्स फ्लॉन्ट हो सके।
राउंड शेप इयररिंग्स के कई डिजाइन मार्केट में मिल जाएंगे। ये स्टाइलिश लुक देने के साथ हर किसी का ध्यान खींचते हैं। आप इसे वेस्टर्न वियर के साथ भी टीमअप कर सकती हैं।
अगर एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो टू राउंड पर्ल डिजाइन इयररिंग्स ट्राई करें। लाइट मेकअप और सूट के साथ ईद पर आप महलफिल लूट सकती हैं। Meesho-Myntra पर 300 में ये मिल जाएंगे।