Hindi

Eid पर कयामत लगेंगी आप,पहनें Nawal Saeed के Earrings

Hindi

Eid पर पहनें नवल सईद के स्टाइलिश इयररिंग्स

ईद के लिए सारी तैयारियां हो चुकी होंगी। आप ड्रेस के लेकर झुमके तक फाइनल कर लिए होंगे पर अलग दिखना है तो नवल सईद की पर्ल डिजाइन चांदबालियां पहनें ये सूट-साड़ी को हैवी लुक देंगी।

Image credits: insta
Hindi

स्टोन वर्क इयररिंग्स

स्टोन वर्क इयररिंग्स सूट से लेकर लहंगे तक में जान डाल देते हैं। आप भी लॉन्ग पैर्टन पर ऐसे इयररिंग्स पहनें। साथ में रिंग ब्रेसलेट टीमअप करें ये एथनिक-मॉर्डन दोनों का टचअप देंगे।

Image credits: insta
Hindi

स्क्वायर पर्ल डिजाइन इयररिंग्स

नवल सईद ने सिंपल ब्लैक सूट को हैवी लुक देने के लिए स्क्वायर पर्ल डिजाइन इयररिंग्स पहनें हैं। आप भी ईद पर ऐसे इयररिंग्स पहन सकती हैं। Messho पर ये 500 में इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

गोल्डन इयररिंग्स

वॉर्डरोब में गोल्डन इयररिंग्स जरुर होने चाहिए जिसे आप किसी भी आउटफिट के साथ पेयर करें। ट्राई करें की इसे लॉन्ग डिजाइन में खरीदें ये आजकल चलन में है और फैशेनेबल लगती है। 

Image credits: insta
Hindi

हैवी मांग टीका विद मिरर वर्क इयररिंग्स

ससुराल में पहली ईद है तो आप नवल सईद की तरह ट्राइंगल मिरर इयररिंग्स के साथ हैवी मांगटीका चूज कर सकती हैं। वहीं आउटफिट के साथ या फिर कंट्रास्ट में पर्ल डिजाइन नेकलेस बेस्ट रहेगा।

Image credits: insta
Hindi

फ्रिंज इयररिंग्स

फ्रिंज इयररिंग्स गर्ल्स पर खूब खिलती हैं। आप मिनिमल मेकअप के साथ इसे गाउन और सूट संग वियर कर सकती हैं। वहीं आउटफिट हैवी तो हेयरस्टाइल बन रखें ताकि इयररिंग्स फ्लॉन्ट हो सके।

Image credits: insta
Hindi

राउंड शेप इयररिंग्स

राउंड शेप इयररिंग्स के कई डिजाइन मार्केट में मिल जाएंगे। ये स्टाइलिश लुक देने के साथ हर किसी का ध्यान खींचते हैं। आप इसे वेस्टर्न वियर के साथ भी टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

टू राउंड पर्ल डिजाइन इयररिंग्स

अगर एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो टू राउंड पर्ल डिजाइन इयररिंग्स ट्राई करें। लाइट मेकअप और सूट के साथ ईद पर आप महलफिल लूट सकती हैं। Meesho-Myntra पर 300 में ये मिल जाएंगे। 

Image credits: insta

पतिदेव हो जाएंगे खुश,जब 50 की उम्र में पहनेंगी Anupamaa की 10 Dress

बन जाएंगी किसी हैंडसम की क्रश, Try करें Rashmika Mandanna के Outfits

Jaya Kishori स्टाइल के Earrings हैं बेहद सस्ते, खरीद सकते हैं 200 में

ईद में लगेगी हुस्न की मलिका,पहने Sai Pallavi के कुरता सेट