Lifestyle

अच्छे-अच्छे रइसों को मात देती ये महिला,दौलत में अंबानी-अडानी भी पीछे

Image credits: insta-francoise bettencourt meyers

मुकेश अंबानी से ज्यादा अमीर ये महिला

रईस लोगों की लिस्ट में मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं लेकिन एक महिला की संपत्ति उनसे भी ज्यादा है और उन्होंने 100 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है।

Image credits: Getty

बनी दुनिया की सबसे महिला महिला

फ्रांसीसी महिला फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स दुनिया की सबसे अमीर महिला है। जिनकी संपत्ति 100 करोड़ के पार चली गई। अभी तक कोई भी महिला 100 अरब डॉलर की संपत्ति नहीं बना पाई थी।

Image credits: insta-francoise bettencourt meyers

L'Oreal कंपनी की उत्तराधिकारी

फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स L'Oreal कंपनी की उत्तराधिकारी हैं। वह दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। मायर्स और उनके परिवार के पास L'Oreal 35 फीसदी हिस्सेदारी है। 

Image credits: insta-francoise bettencourt meyers

L'Oreal के शेयरों में उछाल

कोविड के बाद लग्जरी प्रोडेक्ट लोरियाल के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली। रिपोर्ट्स की मानें तो डिमांड बढ़ने से कंपनी के शेयर में 35 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है। 

Image credits: insta-francoise bettencourt meyers

लग्जरी लाइफ जीती फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स

फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स 70 साल की उम्र में लग्जरी लाइफ जीती हैं। वह पति ज्यां पियेर की कंपनी  Téthys की चेयरपर्सन भी हैं। टेथिस लोरियाल में बड़ी हिस्सेदारी रखती हैं। 

Image credits: insta-francoise bettencourt meyers

मायर्स की मां थी दुनिया की सबसे अमीर महिला

फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स की मां लिलियन बेटनकोर्ट भी 2017 में दुनिया की सबसे अमीर महिला थी। दोनों का रिश्ता अच्छा नहीं था 2017 में मां की मौत की बाद वह उत्तराधिकारी बनीं।

Image credits: insta-francoise bettencourt meyers

मुकेश अंबानी से ज्यादा मायर्स की संपत्ति

रिपोर्ट्स की मानें तो मायर्स की संपत्ति भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी से ज्यादा और मैक्सिको के अमीर शख्स Carlos Slim से कम है। 
 

Image credits: insta-francoise bettencourt meyers

कितनी है मायर्स की नेटवर्थ ?

फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स दुनिया की सबसे अमीर महिला बन गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 
9,970 करोड़ USD बताई जाती है। 

Image credits: insta-francoise bettencourt meyers

50 की उम्र में दिखेंगी फैशनेबल, पहनें Vidya Balan की 10 साड़ी

Avneet Kaur के 10 ब्लाउज डिजाइन में लगेंगी हुस्न परी

दिल धड़का देंगी 10 डिजाइनर वेलवेट साड़ियां

New Year Party में कुछ मीठा हो जाए,30 मिनट में बनाएं चॉकलेट पुडिंग